महासमुंद मेडिकल कॉलेज को मिली 125 MBBS सीटों की मान्यता, 21 जुलाई से शुरू होंगे एडमिशन

? महासमुंद मेडिकल कॉलेज को मिली 125 MBBS सीटों की मान्यता, 21 जुलाई से शुरू होंगे एडमिशन
छत्तीसगढ़ के मेडिकल छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। महासमुंद मेडिकल कॉलेज को मिली 125 MBBS सीटों की मान्यता,, नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने महासमुंद स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज को चौथे बैच के लिए 125 MBBS सीटों की मान्यता प्रदान कर दी है। इसके साथ ही 21 जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है।
? ऑनलाइन मूल्यांकन के बाद मिली मंजूरी
महासमुंद मेडिकल कॉलेज द्वारा एनएमसी के पोर्टल पर ऑनलाइन दस्तावेज प्रस्तुत किए गए थे। इसके आधार पर मेडिकल कॉलेज के इन्फ्रास्ट्रक्चर, सुविधाएं और स्टाफ की स्थिति का मूल्यांकन किया गया।महासमुंद मेडिकल कॉलेज को मिली 125 MBBS सीटों की मान्यता,
मूल्यांकन के दौरान कुछ खामियां पाई गईं, जैसे—
-
अस्पताल में बेड की संख्या में कमी
-
OPD (बाह्य रोगी विभाग) में मरीजों की संख्या कम
इन खामियों को ध्यान में रखते हुए कॉलेज को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। बाद में कॉलेज ने आवश्यक सुधार करते हुए तय मानकों को पूरा किया, जिसके बाद 125 MBBS सीटों की मान्यता दी गई।महासमुंद मेडिकल कॉलेज को मिली 125 MBBS सीटों की मान्यता,
?⚕️ अब शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया
नेशनल मेडिकल कमीशन से मान्यता मिलने के बाद अब महासमुंद मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू हो जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी MBBS काउंसलिंग पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।महासमुंद मेडिकल कॉलेज को मिली 125 MBBS सीटों की मान्यता,
? राज्य में मेडिकल सीटों की संख्या बढ़ी
इस निर्णय के बाद छत्तीसगढ़ में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की MBBS सीटों की संख्या में इजाफा हुआ है, जिससे राज्य के मेडिकल छात्रों को और अधिक अवसर मिल सकेंगे। ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में डॉक्टरों की उपलब्धता भी इससे बेहतर होने की उम्मीद है।महासमुंद मेडिकल कॉलेज को मिली 125 MBBS सीटों की मान्यता,









