Stock Market Today: बाजार में ऐतिहासिक तेजी, सेंसेक्स 1000 अंक उछलकर 81,500 के पार, निफ्टी भी नए शिखर पर

नई दिल्ली | Stock Market Today: बाजार में ऐतिहासिक तेजी, सेंसेक्स 1000 अंक उछलकर 81,500 के पार, निफ्टी भी नए शिखर पर, भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) के लिए सप्ताह का पहला कारोबारी दिन, सोमवार (18 अगस्त, 2025), ऐतिहासिक साबित हुआ। घरेलू निवेशकों की जोरदार खरीदारी के दम पर बाजार ने रॉकेट जैसी रफ्तार पकड़ी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही 1000 अंक उछलकर 81,550 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 300 अंकों (1.15%) की शानदार छलांग लगाकर 24,950 के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब कारोबार कर रहा है।
बाजार में चौतरफा खरीदारी का माहौल
सोमवार को बाजार में चौतरफा खरीदारी का रुख देखने को मिला। सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए, जो बाजार की मजबूती को दर्शाता है। सबसे ज्यादा तेजी ऑटो शेयरों में रही, जहां मारुति सुजुकी का शेयर लगभग 5% तक उछल गया। इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, और टाटा स्टील समेत 15 से अधिक शेयरों में 1% से 3% की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी 50 के 47 शेयरों में मजबूती बनी हुई है।Stock Market Today: बाजार में ऐतिहासिक तेजी
इन सेक्टर्स ने भरी उड़ान
NSE के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बाजार की इस तेजी का नेतृत्व ऑटो और FMCG सेक्टर ने किया।Stock Market Today: बाजार में ऐतिहासिक तेजी
-
ऑटो सेक्टर: 3.37%
-
FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स: 2.86%
-
फाइनेंशियल सर्विसेज: 1.62%
-
मेटल, बैंकिंग और रियल्टी: लगभग 1.5%
घरेलू निवेशकों ने संभाला मोर्चा
भारतीय बाजार की यह तेजी पूरी तरह से घरेलू निवेशकों (DIIs) के भरोसे चल रही है, क्योंकि विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) लगातार बिकवाली कर रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार:
-
14 अगस्त को: FIIs ने ₹1,926.76 करोड़ की बिकवाली की, जबकि DIIs ने ₹3,895.68 करोड़ की शुद्ध खरीदारी की।
-
अगस्त 2025 में अब तक: FIIs ने ₹24,191.51 करोड़ के शेयर बेचे हैं, वहीं DIIs ने ₹55,795.28 करोड़ की रिकॉर्ड खरीदारी कर बाजार को मजबूती दी है।
ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत
जहां एक ओर भारतीय बाजार रिकॉर्ड बना रहा है, वहीं वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। जापान का निक्केई और चीन का शंघाई कंपोजिट बढ़त पर थे, लेकिन कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.23% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी बाजारों में भी पिछले कारोबारी सत्र में मिला-जुला रुख देखने को मिला था।Stock Market Today: बाजार में ऐतिहासिक तेजी
पिछले हफ्ते कैसा था बाजार?
पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन, गुरुवार (14 अगस्त) को बाजार में मामूली बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स 58 अंकों की बढ़त के साथ 80,598 पर और निफ्टी 12 अंक चढ़कर 24,631 पर बंद हुआ था। उसके मुकाबले आज की तेजी कई गुना ज्यादा है, जिससे निवेशकों के चेहरे खिल उठे हैं।Stock Market Today: बाजार में ऐतिहासिक तेजी









