सियादेवी मंदिर मार्ग पर बड़ा हादसा, उफनते रपटे में बहे दो युवक; ग्रामीणों ने जान पर खेलकर बचाई जान

बालोद/नारागांव : सियादेवी मंदिर मार्ग पर बड़ा हादसा, उफनते रपटे में बहे दो युवक; ग्रामीणों ने जान पर खेलकर बचाई जान, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ और पर्यटन स्थल मां सियादेवी मंदिर जाने वाले मार्ग पर रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लगातार हो रही बारिश के कारण उफान पर आए रपटे (पुलिया) को पार करने की कोशिश में दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। उन्हें बहता देख मौके पर चीख-पुकार मच गई, लेकिन वहां मौजूद ग्रामीणों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
यह घटना उस वक्त हुई जब मंदिर दर्शन और प्राकृतिक झरने का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे। मंदिर से पहले पड़ने वाला रपटा पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ था और बहाव भी काफी तेज था। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतते हुए जान जोखिम में डालकर उसे पार कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक पानी के बहाव का अंदाजा नहीं लगा पाए और संतुलन खोकर बहने लगे।सियादेवी मंदिर मार्ग पर बड़ा हादसा, उफनते रपटे में बहे दो युवक
इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी पर्यटक ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे युवक बहाव में संघर्ष कर रहे हैं और ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़ते हैं।सियादेवी मंदिर मार्ग पर बड़ा हादसा, उफनते रपटे में बहे दो युवक
प्रशासन के खोखले दावों की खुली पोल
इस घटना ने जिला प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी है। ग्राम पंचायत नारागांव के उपसरपंच जगन्नाथ साहू ने बताया कि बारिश के मौसम में मंदिर में प्राकृतिक झरने की सुंदरता देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ती है, लेकिन प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं।सियादेवी मंदिर मार्ग पर बड़ा हादसा, उफनते रपटे में बहे दो युवक
मौके पर मौजूद पर्यटकों और श्रद्धालुओं ने भी प्रशासन की अनदेखी पर गहरा गुस्सा जताया। उनका कहना था कि अगर समय पर ग्रामीण मदद के लिए आगे नहीं आते तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। इस घटना के बाद भी रपटे पर कोई चेतावनी या सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं किया गया, जो प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।सियादेवी मंदिर मार्ग पर बड़ा हादसा, उफनते रपटे में बहे दो युवक









