
काम के बहाने ले जाकर युवती को बेचा, शादी के नाम पर हुआ गैंगरेप: पति, सास और पिता-पुत्र समेत 7 गिरफ्तार
अंबिकापुर। काम के बहाने ले जाकर युवती को बेचा, शादी के नाम पर हुआ गैंगरेप, काम की तलाश में अंबिकापुर आई एक युवती के साथ दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उत्तर प्रदेश ले जाकर 40 हजार रुपये में बेच दिया गया। वहां जबरन शादी कराई गई और फिर लगातार उसके साथ दुष्कर्म किया गया। मामले में छत्तीसगढ़ व यूपी-मध्यप्रदेश के कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
काम दिलाने का झांसा देकर उत्तर प्रदेश में 40 हजार में बेचा
पीड़िता की चचेरी बहन ने 21 जून को मणिपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि उसकी बहन अंबिकापुर के बंडाबहरा इलाके के एक होटल में काम करती थी। 19 जून को एक अज्ञात कॉल आया, जिसमें बताया गया कि पीड़िता को शादी के लिए बेच दिया गया है। कुछ देर बाद कॉलर ने पीड़िता से बात कराई, जिसने बताया कि उसे चठिरमा निवासी काबिल अंसारी, उसकी पत्नी हीना और सास रामेश्वरी ने काम का झांसा देकर यूपी में बेच दिया।काम के बहाने ले जाकर युवती को बेचा, शादी के नाम पर हुआ गैंगरेप
मंदिर में जबरन कराई गई शादी, पति और उसके पिता ने किया बलात्कार
पुलिस जांच में सामने आया कि काबिल अंसारी की पहचान एमपी के भिंड निवासी सुरेंद्र कुशवाहा से थी। सुरेंद्र ने ही लड़की की तलाश की बात कही थी। इसके बाद काबिल ने पत्नी व सास के साथ मिलकर युवती को कानपुर ले जाकर सुमित राठौर और उसके पिता राकेश राठौर को 40 हजार रुपये में बेच दिया।काम के बहाने ले जाकर युवती को बेचा, शादी के नाम पर हुआ गैंगरेप
सुमित ने मंदिर में युवती से जबरन शादी कर ली और फिर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। पीड़िता के बयान के अनुसार, जब घर में कोई नहीं होता, तो सुमित का पिता राकेश भी उसके साथ बलात्कार करता था।काम के बहाने ले जाकर युवती को बेचा, शादी के नाम पर हुआ गैंगरेप
गिरफ्तार हुए सभी आरोपी

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निम्नलिखित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है:
-
काबिल अंसारी (मुख्य आरोपी)
-
हीना अंसारी (काबिल की पत्नी)
-
रामेश्वरी सोनवानी (सास)
-
सुरेंद्र कुशवाहा (मध्यप्रदेश निवासी दलाल)
-
शकील खान (संपर्क सूत्र, कानपुर)
-
सुमित राठौर (जिसने शादी की और दुष्कर्म किया)
-
राकेश राठौर (सुमित का पिता, दुष्कर्म में शामिल)
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी, बलात्कार और संगठित अपराध की धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।काम के बहाने ले जाकर युवती को बेचा, शादी के नाम पर हुआ गैंगरेप
पुलिस कर रही है आगे की जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने महिला सुरक्षा अधिनियम, पॉक्सो एक्ट और आईपीसी की संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने संकेत दिया है कि इस तस्करी नेटवर्क से और भी लोग जुड़े हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।काम के बहाने ले जाकर युवती को बेचा, शादी के नाम पर हुआ गैंगरेप









