वाहन चेकिंग दौरान अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

NCG NEWS DESK BHILAI :
विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु तैनात मोर्चा प्वाईंट में वाहन चेकिंग के दौरान अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अवैध अंग्रेजी शराब गोवा विस्की 11 पेटी जप्त की गई है।सूर्या मॉल चौक जुनवानी चौकी स्मृतिनगर क्षेत्रांतर्गत वाहन चेकिंग दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि टाटा सफारी काला रंग वाहन CG 04 KW 9973 में मध्यप्रदेश में निर्मित शराब को अवैध धन लाभ अर्जित करने की नियत से परिवहन करते हुए जुनवानी से सुपेला की ओर निकला है कि मुखबीर सूचना पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए संदेही वाहन को दौड़ा कर पकड़ा गया।
24 वर्दीधारियों को 10-10 साल की सजा
वाहन के तलाशी दौरान वाहन के पीछे सीट में 11 नग कार्टुन में अंग्रेजी शराब गोवा विस्की भरी हुई प्रत्येक कार्टुन में 50–50 पौवा भरा हुआ कुल 550 नग पौवा अंग्रेजी गोवा विस्की जिसमें प्रत्येक पौवा में FOR SALE IN MADHYA PRADESH ONLY होना लेख है, उक्त शराब एवं घटना में प्रयुक्त वाहन टाटा सफारी काला रंग वाहन को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।









