रहे जागरूक, करें जागरूक: दुर्ग में साइबर जन जागरूकता पखवाड़े का शुभारंभ

साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता बढ़ाने का अभियान
दुर्ग पुलिस ने 5 अक्टूबर 2024 से 19 अक्टूबर 2024 तक साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ किया है। इस दौरान आम जनता को साइबर क्राइम से बचने के तरीके और महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हैशटैग #रहेजागरूककरे_जागरूक के माध्यम से लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति सचेत करना है। रहे जागरूक, करें जागरूक: दुर्ग में साइबर जन जागरूकता पखवाड़े का शुभारंभ
मीडिया को किया गया साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक
अभियान के पहले दिन, दुर्ग भिलाई के पत्रकारों को साइबर अपराध के नवीनतम तरीकों से अवगत कराया गया। उन्हें बताया गया कि किस प्रकार साइबर अपराधियों से सावधान रहें और साइबर सुरक्षा के उपाय अपनाएं। प्रेस वार्ता में ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर बुलिंग, सोशल मीडिया पर होने वाले फ्रॉड और एटीएम कार्ड सुरक्षा जैसी जानकारी साझा की गई। रहे जागरूक, करें जागरूक: दुर्ग में साइबर जन जागरूकता पखवाड़े का शुभारंभ
साइबर अपराधों के खिलाफ जागरूकता वीडियो हुआ वायरल
दुर्ग पुलिस ने साइबर क्राइम से जुड़े अपराधों पर एक वीडियो लॉन्च किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के माध्यम से जनता को साइबर अपराधों से बचने के उपाय बताए गए हैं। कुछ ही घंटों में इस वीडियो ने दस हजार लोगों तक पहुंच बनाकर जागरूकता फैलाने का काम किया। रहे जागरूक, करें जागरूक: दुर्ग में साइबर जन जागरूकता पखवाड़े का शुभारंभ
स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर प्रचार-प्रसार
दुर्ग पुलिस के नेतृत्व में सभी थानों और चौकियों ने पाम्पलेट वितरण, बैनर और पोस्टर के जरिये पब्लिक स्पॉट्स, स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता फैलाने का कार्य किया। इसके तहत लोगों को साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया गया। रहे जागरूक, करें जागरूक: दुर्ग में साइबर जन जागरूकता पखवाड़े का शुभारंभ
नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन और रिपोर्टिंग पोर्टल की जानकारी
सभी को नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 और रिपोर्टिंग पोर्टल https://www.cybercrime.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कराने के तरीके भी बताए गए। रहे जागरूक, करें जागरूक: दुर्ग में साइबर जन जागरूकता पखवाड़े का शुभारंभ









