Bhilai Steel Plant में फिर बड़ा हादसा, बार एंड रॉड मिल (BRM) में लगी आग

NCG News desk Bhilai :-
भिलाई। Bhilai Steel Plant में फिर बड़ा हादसा हो गया बार एंड रॉड मिल (BRM) में आग लग गई आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है आग को काबू करने की कोशिश की जा रही है ECR-1 के पीछे सब स्टेशन के पास अचानक सुबह आग लग गई आग में इलेक्ट्रिकल का सामान जल गया है तो वही पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है तो वही आगे की वजह से प्रोडक्शन भी रोका जा चुका है सेल विभाग के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है।

Bhilai Steel Plant में फिर बड़ा हादसा हो गया है। बार एंड रॉड मिल(BRM) में भीषण आग लगी है। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। आग को काबू करने की कोशिश की जा रही है।उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। उत्पादन प्रक्रिया को थोड़ी देर के लिए रोका गया। मिल एरिया अंधेरे में है। प्लांट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकल और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर डटी हुई है। दूर तक धुआं दिखाई दे रहा है। अफरा-तफरी का आलम है।
बताया जा रहा है कि ESR-1 के पीछे सब स्टेशन के पास आग लगी है। शार्ट सर्किट से आग लगने का दावा किया जा रहा है। अधिकारिक रूप से इस बारे में प्रबंधन की ओर से कोई सूचना नहीं है। इलेक्ट्रिकल का सामान जल रहा है। सुबह साढ़े 7 बजे आग लगी थी। इसके बाद पूरे एरिया को सील कर दिया गया।रोलिंग को बंद कर दिया गया था। मिल के एक्जिट में लाइट है। मिल एरिया में बंद है। फर्नेस को भी दिक्कत हो सकती है। सवा 8 बजे यह खबर आई कि रोलिंग का उत्पादन बहाल करने की कोशिश की जा रही है। 9 बजे के आसपास उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।Bhilai Steel Plant में फिर बड़ा हादसा
और पढ़े :-
- Bhilai Steel Plant News : BSP परिसर में प्रवेश कर, कार में कॉपर केबल छिपाकर ले जा रहा था युवक, CISF ने पकड़ा
- BSP News: BSP ठेका श्रमिकों ने अपनी मांग को लेकर को Bhilai में किया प्रदर्शन, जानिए क्या है ठेका श्रमिको की मांग
- BSP में बंदूक की नोक पर लाखों रुपए के कॉपर की लूट
- BSP में नौकरी लगाने के नाम पर पिता-पुत्र ने की युवक से ठगी
- बीएसपी कर्मचारियों की साप्ताहिक बैठक BSP कर्मियों के गाँवों, रिश्तों और मजदूरी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के बाद समाप्त हुई









