
बीजापुर मुठभेड़: मारे गए 17 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान, एक SLR और एक इंसास राइफल बरामद
बीजापुर, मारे गए 17 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के बासागुड़ा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए सभी र नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। मारे गए सभी नक्सली बड़े कैडर के थे और उन पर कुल 17 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इस कार्रवाई को सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
मारे गए नक्सलियों में 3 ACM स्तर के कमांडर
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मारे गए नक्सली माओवादियों के दक्षिण-पश्चिम सब जोनल ब्यूरो के सक्रिय सदस्य थे। इनकी पहचान इस प्रकार हुई है:
-
हूंगा: एरिया कमेटी मेंबर (ACM), इनामी राशि घोषित।
-
लक्खे: एरिया कमेटी मेंबर (ACM), इनामी राशि घोषित।
-
भीमे: एरिया कमेटी मेंबर (ACM), इनामी राशि घोषित।
-
निहाल (उर्फ राहुल): पार्टी सदस्य, इनामी राशि घोषित।
इन सभी पर हत्या, लूट और पुलिस पर हमले जैसी कई गंभीर वारदातों में शामिल होने का आरोप था।
घटनास्थल से हथियारों का जखीरा बरामद
मुठभेड़ के बाद जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली, तो वहां से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए। इनमें एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (SLR), एक इंसास राइफल, गोला-बारूद और अन्य नक्सली सामग्री शामिल है। हथियारों की बरामदगी से यह स्पष्ट है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।मारे गए 17 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान
दंतेवाड़ा में नक्सली स्मारकों पर भी चला बुलडोजर
दूसरी ओर, दंतेवाड़ा जिले में भी सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा मनाए जा रहे ‘शहीदी सप्ताह’ के दौरान उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की एक संयुक्त टीम ने कचनार के जंगलों में अभियान चलाकर नक्सलियों द्वारा अपने मारे गए बड़े नेताओं की याद में बनाए गए तीन स्मारकों को ध्वस्त कर दिया।मारे गए 17 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान
जिन बड़े नक्सली नेताओं के स्मारक तोड़े गए हैं, उनमें सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) आनंद सुदर्शन करटम, प्लाटून 16 के डिप्टी कमांडर रामसू कोर्राम, जयमन और महिला माओवादी लीडर सरीता के स्मारक शामिल थे। सुरक्षाबलों का मानना है कि इन स्मारकों का इस्तेमाल नक्सली अपनी विचारधारा के प्रचार और नए कैडरों की भर्ती के लिए करते थे।मारे गए 17 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान









