Bijapur Naxal Attack: UP के ठेकेदार का गला रेतकर हत्या, मुंशी को छुड़ाने जंगल गया था शख्स, लाश के पास मिला खौफनाक पर्चा. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले (Bijapur District) में नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेला है। यहाँ सड़क निर्माण कार्य में लगे एक ठेकेदार की नक्सलियों ने गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। मृतक ठेकेदार मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह अपने अपहरण किए गए मुंशी को बचाने के लिए जंगल की ओर गया था, जहाँ नक्सलियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
मुंशी को किडनैप किया, बचाने गया तो मार डाला
यह पूरी घटना बीजापुर के पामेड़ थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने पहले सड़क निर्माण कार्य से जुड़े मुंशी का अपहरण कर लिया था। ठेकेदार इम्तियाज अली को जब इस बात की खबर लगी, तो वे अपने मुंशी और मजदूरों की खैर-खबर लेने और निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए साइट पर पहुंचे।Bijapur Naxal Attack
वहां पहले से घात लगाए बैठे हथियारबंद नक्सलियों ने इम्तियाज को घेर लिया। नक्सलियों ने उन्हें पकड़ लिया और जंगल के अंदर ले गए। सूत्रों के मुताबिक, नक्सलियों ने ठेकेदार के साथ मारपीट की और फिर धारदार हथियार से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी।Bijapur Naxal Attack
साथी ने भागकर बचाई अपनी जान
घटना के वक्त इम्तियाज अली के साथ उनका एक सहयोगी भी मौजूद था। नक्सलियों के चंगुल से किसी तरह जान बचाकर वह वहां से भागने में सफल रहा। वह भागते हुए इरापल्ली स्थित ‘मेटागुड़म सुरक्षा कैंप’ पहुंचा और पुलिस को इस खौफनाक वारदात की जानकारी दी। सहयोगी ने बताया कि नक्सली बेहद आक्रामक थे और वे ठेकेदार को घसीटते हुए जंगल की ओर ले गए थे।Bijapur Naxal Attack
लाश के पास मिला ‘पामेड़ एरिया कमेटी’ का पर्चा

घटनास्थल से पुलिस को ठेकेदार इम्तियाज अली का शव बरामद हुआ है। शव के पास ही नक्सलियों का एक पर्चा भी मिला है, जिसे ‘पामेड़ एरिया कमेटी’ ने जारी किया है। इस पर्चे में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य का विरोध जताया है। नक्सली लंबे समय से इस इलाके में विकास कार्यों और सड़कों के बनने का विरोध कर रहे हैं और ठेकेदारों को धमकियां दे रहे थे।Bijapur Naxal Attack
मृतक इम्तियाज अली काफी समय से नारायणपुर जिले के धौड़ाई इलाके में रहकर ठेकेदारी का काम कर रहे थे।Bijapur Naxal Attack
एसपी ने की पुष्टि, सर्च ऑपरेशन तेज
बीजापुर एसपी (SP) जितेंद्र यादव ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि साथी के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि वे हर पहलू से मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही हमलावरों की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।Bijapur Naxal Attack