CG News: बलरामपुर में हाथी का हमला, ग्रामीण की मौत, कई मकान भी किए ध्वस्त

मजदूरी से लौटते वक्त हाथी ने ग्रामीण को कुचला
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक नंदकेश्वर सिंह (58), ग्राम धौली का रहने वाला था और मंगलवार शाम मजदूरी से घर लौट रहा था। रास्ते में खड़े हाथी को वह नहीं देख सका और जैसे ही पास पहुंचा, हाथी ने उसे पटककर कुचल दिया। CG News: बलरामपुर में हाथी का हमला, ग्रामीण की मौत, कई मकान भी किए ध्वस्त
परिवार को 25 हजार की तत्कालिक सहायता राशि
देर रात तक नंदकेश्वर के घर न लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की। बुधवार तड़के उसका शव गांव के बाहर पड़ा मिला। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक के बेटे इंद्रदेव को तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है। CG News: बलरामपुर में हाथी का हमला, ग्रामीण की मौत, कई मकान भी किए ध्वस्त
गांव में दहशत, हाथी ने मकानों को भी किया क्षतिग्रस्त
हाथी ने धौली गांव में घुसकर कई घरों को तोड़ दिया। ग्रामीण राजकुमार, भोला चौधरी और धीरज मिश्रा के कच्चे मकानों को हाथी ने ध्वस्त कर दिया और घर में रखा अनाज खा गया। ग्रामीण दहशत में हैं और हाथी के आतंक से बचने के लिए वन विभाग से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। CG News: बलरामपुर में हाथी का हमला, ग्रामीण की मौत, कई मकान भी किए ध्वस्त
वन विभाग सतर्क, नुकसान का आंकलन जारी
फॉरेस्ट एसडीओ संतोष पांडेय ने बताया कि हाथी की लगातार निगरानी की जा रही है और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। वन विभाग जल्द ही प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा प्रदान करेगा। CG News: बलरामपुर में हाथी का हमला, ग्रामीण की मौत, कई मकान भी किए ध्वस्त









