CG News: बलौदाबाजार में 2.21 लाख की अवैध शराब जब्त, आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

निकाय चुनाव से पहले सख्त एक्शन
बलौदाबाजार जिले में निकाय चुनाव से पहले आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.21 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है। प्रशासन को सूचना मिली थी कि चुनाव के दौरान अवैध शराब की आपूर्ति बढ़ सकती है, जिसके चलते कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। CG News: बलौदाबाजार में 2.21 लाख की अवैध शराब जब्त, आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
1700 शीशियां जब्त, आरोपी फरार
7 फरवरी को जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में भाटापारा क्षेत्र के सिद्धबाबा धौराघाट स्थित बोर बाड़ी में छापा मारा गया। इस दौरान मध्यप्रदेश से लाई गई 1700 शीशियां बरामद हुईं, जिनकी कुल मात्रा 306 बल्क लीटर थी। हालांकि, इस मामले में आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। CG News: बलौदाबाजार में 2.21 लाख की अवैध शराब जब्त, आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
आबकारी विभाग ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1), 34(2), 36 और 59(क) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में सहायक आबकारी अधिकारी रवि कुमार पाठक, जलेश सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक मोतिन बंजारे, मनराखन नेताम, दिनेश कुमार साहू सहित अन्य अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। CG News: बलौदाबाजार में 2.21 लाख की अवैध शराब जब्त, आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई









