प्रधानमंत्री आवास योजना के दावे हुए खोखले अधिकारी नही दे रहे ध्यान पीड़ित परिवार हुआ बेघर

प्रधानमंत्री आवास योजना के दावे हुए खोखले अधिकारी नही दे रहे ध्यान पीड़ित परिवार हुआ बेघर
बालोद। बालोद जिला मुख्यालय से लगे ग्राम मेढ़की में रुक-रुककर हो रही बारिश के बीच नेतराम साहू पिता भगोली राम साहू का कच्चा मकान गिर गया। शासन की अनदेखी के वजह से आज एक गरीब परिवार की आशियाना उजड़ गया है ।
इसमें परिजन तो बाल-बाल बच गए, लेकिन लोग बेघर हो गए और गृहस्थी के समान दबने से नुकसान हो गया। बचे सामान को परिवार ने बाहर रख कर अंधेरे में जाग कर रात बिताई है।पीड़ित का कहना है कि शनिवार रात लगभग 8 बजे भारी बारिश से मकान गिर गया। घर में रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। परिवार में कुल 5 सदस्य है। जो शासन के महत्वपूर्ण की योजना प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलने पर छोटे से मिट्टी के मकान में ही रहने को मजबूर है। सरकार से मांग किया कि सरकारी सहायता राशि एवं प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जाए।पंचायत के सरपंच ने कहा कि घर गिरने की सूचना मिली है। पीएम आवास की सूची में नाम है या नहीं इसका जांच कर पीड़ित परिवार के लिए सरकारी सहायता राशि एवं प्रधानमंत्री आवास के लिए जनपद कार्यालय को सूचित किया जाएगा एवं जल्द इसका लाभ दिया जाएगा।गरीबी रेखा से नीचे रहने वाला यह परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना का हकदार है लेकिन कोई लाभ नहीं मिल रहा। ग्राम पंचायत ओरमा के आश्रित ग्राम मेढ़की मे कई गरीब परिवार ऐसे हैं जिनको प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल किया गया है

लेकिन उन्हें आज तक अपने मकान की पक्की छत नसीब नहीं हुई।प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से क्षेत्र के कई गरीब परिवारों को बारिश में दूसरों के घरों में शरण लेनी पड़ रही है। ऐसे में नेताओं, अधिकारियों के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। कुछ इसी तरह से ग्राम पंचायत ओरमा के आश्रित गांव मेढ़की निवासी गरीब नेत राम पुत्र स्व.भगोली राम का परिवार को बारिश ने बेघर होने पर मजबूर कर दिया है। जारी बारिश ने इस परिवार पर ऐसा संकट डाला कि अन्य जगह पनाह लेना पड़ रहा है।









