
नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा चुनाव में ’25 लाख वोटों की चोरी’ का आरोप, कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर उठाए गंभीर सवाल. हरियाणा विधानसभा चुनाव में ’25 लाख वोटों की चोरी’ के राहुल गांधी के सनसनीखेज आरोपों ने प्रदेश की राजनीति में तूफान ला दिया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के इन दावों को अब हरियाणा कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं का भी पुरजोर समर्थन मिल रहा है, जिन्होंने चुनाव आयोग (ECI) पर धांधली में संलिप्तता का गंभीर आरोप लगाते हुए सबूतों के साथ खुलासा करने का ऐलान किया है।
नेता प्रतिपक्ष श्री @RahulGandhi जी द्वारा प्रस्तुत ठोस साक्ष्यों के बाद अब इसमें कोई संदेह नहीं बचा है कि भाजपा ने हरियाणा में वोट चोरी कर चुनाव जीता है।
अब हरियाणा की जनता के सामने साफ़ हो चुका है कि भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से लगभग 25 लाख वोटों की हेराफेरी की गई, जबकि… https://t.co/l3KFfiyH1h
— Kumari Selja (@Kumari_Selja) November 5, 2025
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए राहुल गांधी के आरोप का समर्थन किया। शैलजा ने ECI पर सीधा हमला करते हुए कहा, “वोटर लिस्ट में एक ही व्यक्ति की तस्वीर अलग-अलग नाम, उम्र और लिंग के साथ दर्ज है। ECI इस पर ध्यान क्यों नहीं दे पाया? क्या यह हमारे बूथ-स्तरीय एजेंटों की गलती है?” उन्होंने सवाल उठाया कि आयोग जवाब देने के बजाय मामले को टाल रहा है और सवाल उठाने वालों को चुप कराने की कोशिश कर रहा है।हरियाणा चुनाव में ’25 लाख वोटों की चोरी’ का आरोप
शैलजा ने दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख वोट कैसे और क्यों चुराए गए, यह गंभीर सवाल है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर धांधली ECI की विफलता है। शैलजा के अनुसार, अभी दो और श्रेणियां बाकी हैं जिनके आंकड़े आयोग ने नहीं दिए हैं, लेकिन न्यूनतम गणना से भी 25 लाख का आंकड़ा साफ है। उन्होंने दोहराया कि राहुल गांधी ने सभी सबूतों के साथ इसे देश के सामने रखा है और ECI ने बार-बार चेतावनी के बावजूद सुधार नहीं किए, जिससे साफ है कि आयोग भी इसमें शामिल थाहरियाणा चुनाव में ’25 लाख वोटों की चोरी’ का आरोप
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी इस मामले में अपनी बात रखते हुए कहा कि हरियाणा में वोट चोरी के साथ सत्ता चोरी हुई है। उन्होंने जोर देकर कहा, “हम बहुत जल्द तथ्यों के साथ खुलासा करेंगे। ECI अब चुप्पी नहीं साध सकता, हरियाणा जवाब मांग रहा है।”हरियाणा चुनाव में ’25 लाख वोटों की चोरी’ का आरोप
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस जल्द ही वोटर लिस्ट की अनियमितताओं, डुप्लिकेट एंट्रीज और मृत/स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने में ECI की नाकामी के दस्तावेज़ी सबूत पेश करेगी। राहुल गांधी ने लोकसभा में साफ कहा था कि हरियाणा में बीजेपी की जीत लोकतंत्र की हार है। यह मामला आने वाले दिनों में और गरमाने की उम्मीद है, क्योंकि कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर दबाव बढ़ा दिया है।हरियाणा चुनाव में ’25 लाख वोटों की चोरी’ का आरोप









