JSW प्लांट में नौकरी से निकाले गए ठेका कर्मियों का धरना समाप्त: प्रबंधन के आश्वासन के बाद बनी सहमति

अकलतरा। JSW प्लांट में नौकरी से निकाले गए ठेका कर्मियों का धरना समाप्त: प्रबंधन के आश्वासन के बाद बनी सहमति, JSW महानदी पावर कंपनी लिमिटेड नरियरा में ठेका कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना प्लांट प्रबंधन से मिले आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। लगभग 20 मजदूरों को नौकरी से निकाले जाने के विरोध में एचएमएस यूनियन के समर्थन से यह धरना 26 अगस्त से चल रहा था।
क्या था मामला?
नरियरा स्थित JSW की एस के महानदी पावर कंपनी लिमिटेड में जिओ केम ठेका कंपनी का अनुबंध 18 जुलाई को समाप्त हो गया था। इसके परिणामस्वरूप, जिओ केम कंपनी के अधीन काम कर रहे लगभग 20 मजदूर नौकरी से वंचित हो गए थे। अपनी नौकरी वापस पाने की मांग को लेकर ये सभी मजदूर 26 अगस्त से प्लांट के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए थे, जिसे एचएमएस यूनियन ने पूर्ण समर्थन दिया था।JSW प्लांट में नौकरी से निकाले गए ठेका कर्मियों का धरना समाप्त
प्रबंधन से बातचीत और सहमति
सोमवार को प्लांट प्रबंधन और एचएमएस यूनियन के प्रतिनिधियों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत हुई। एचएमएस यूनियन ने प्रबंधन से अपील की कि नौकरी गंवाने वाले श्रमिकों और उनके परिवारों पर पड़ने वाले प्रभावों को सहानुभूतिपूर्वक देखा जाए और उन्हें जल्द ही कारखाना में पुनः नियोजित किया जाए। प्रबंधन ने इस अपील पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही रिक्त पदों को देखकर इन श्रमिकों को काम पर रखा जाएगा।JSW प्लांट में नौकरी से निकाले गए ठेका कर्मियों का धरना समाप्त
एचएमएस यूनियन ने जताया आभार
एचएमएस यूनियन के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद साहू ने सभी श्रमिकों को एकजुट रहने का संदेश दिया और कहा कि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसके लिए यूनियन का प्रयास जारी रहेगा। महामंत्री बलराम गोस्वामी ने JSW प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए कहा कि संघ का प्रयास रहेगा कि प्रबंधन और मजदूरों के बीच विश्वास बना रहे। उन्होंने प्रबंधन से यह भी अपील की कि भविष्य में कोई भी निर्णय लेते समय श्रमिक संघ को विश्वास में लिया जाए, ताकि श्रमिकों का पक्ष भी रखा जा सके और कारखाना में औद्योगिक शांति बनी रहे।JSW प्लांट में नौकरी से निकाले गए ठेका कर्मियों का धरना समाप्त
बैठक में उपस्थित सदस्य
इस महत्वपूर्ण बैठक में संघ की ओर से संगठन सचिव मूलचंद नोरगे और श्रमिकों की ओर से खिलेश्वर निर्मलकर, चंद्रप्रकाश साहू, जगदीश रात्रे, विजय सांडेय, विनोद यादव, राजकिशोर पाटले, कैलाश राठौर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।JSW प्लांट में नौकरी से निकाले गए ठेका कर्मियों का धरना समाप्त









