रायपुर: सामान्य सभा में कैंडी क्रश खेलते दिखे निगम अधिकारी, मिली कड़ी फटकार

निगम अधिकारियों की लापरवाही आई सामने
रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा के दौरान अधिकारियों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई। जब पार्षद एजेंडों पर चर्चा कर रहे थे, तब निगम के अपर आयुक्त राजेंद्र गुप्ता और कुछ अन्य अधिकारी मोबाइल पर कैंडी क्रश और ताशपत्ती जैसे गेम खेलने में व्यस्त थे। यह दृश्य देखकर सभापति प्रमोद दुबे ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का ध्यान रखने की सख्त हिदायत दी। रायपुर: सामान्य सभा में कैंडी क्रश खेलते दिखे निगम अधिकारी, मिली कड़ी फटकार
भाजपा पार्षदों का हंगामा
सभा की शुरुआत से ही भाजपा पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। मेयर पर फर्जी मेट्रो MoU का आरोप लगाते हुए भाजपा पार्षदों ने नारेबाजी की और मेयर से माफी की मांग की। पार्षद सभापति के डायस पर चढ़कर लाइट मेट्रो पर जवाब मांग रहे थे। रायपुर: सामान्य सभा में कैंडी क्रश खेलते दिखे निगम अधिकारी, मिली कड़ी फटकार
10 मिनट के लिए निलंबित हुए भाजपा पार्षद
सदन की कार्यवाही में व्यवधान डालने और बार-बार डायस पर चढ़ने की वजह से सभापति प्रमोद दुबे ने भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे सहित 6 से ज्यादा पार्षदों को 10 मिनट के लिए निलंबित कर दिया। रायपुर: सामान्य सभा में कैंडी क्रश खेलते दिखे निगम अधिकारी, मिली कड़ी फटकार
फटकार और सलाह
सभापति ने अधिकारियों को सख्त फटकार लगाते हुए कहा कि अपने पद की गरिमा का ध्यान रखें और यह आपके भविष्य के लिए भी बेहतर होगा। इस घटना ने अधिकारियों की कार्यशैली और जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रायपुर: सामान्य सभा में कैंडी क्रश खेलते दिखे निगम अधिकारी, मिली कड़ी फटकार









