साइबर ठगों पर कसेगा शिकंजा: छत्तीसगढ़ में इस साल खुलेंगे 9 नए साइबर थाने, हर जिले में होगी तैनाती

साइबर ठगों पर कसेगा शिकंजा: छत्तीसगढ़ में इस साल खुलेंगे 9 नए साइबर थाने, हर जिले में होगी तैनाती
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
रायपुर: साइबर ठगों पर कसेगा शिकंजा: छत्तीसगढ़ में इस साल खुलेंगे 9 नए साइबर थाने, छत्तीसगढ़ में बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर अपराधों पर लगाम कसने के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश में इस साल 9 नए साइबर पुलिस थाने खोले जाएंगे, जिससे साइबर अपराधियों के खिलाफ लड़ाई और तेज हो सकेगी। सरकार का लक्ष्य अगले 5 सालों में प्रदेश के हर जिले में एक समर्पित साइबर थाना स्थापित करना है।
क्यों पड़ी नए थानों की जरूरत?
यह फैसला साइबर ठगी के चौंकाने वाले आंकड़ों को देखते हुए लिया गया है। पिछले सिर्फ एक साल में ही साइबर ठगों ने प्रदेश की जनता से 107 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की है। ऑनलाइन धोखाधड़ी की ये घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे एक विशेषीकृत पुलिस बल की जरूरत महसूस की जा रही थी।साइबर ठगों पर कसेगा शिकंजा: छत्तीसगढ़ में इस साल खुलेंगे 9 नए साइबर थाने
इस साल इन जिलों को मिलेंगे नए थाने
इस साल जिन जिलों में नए साइबर थाने खोले जाने हैं, उन्हें प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। इनमें शामिल हैं:
-
महासमुंद
-
बलौदाबाजार
-
धमतरी
-
जांजगीर-चांपा
-
जशपुर
इसके अलावा, पिछले बजट में घोषित रायगढ़, कोरबा, कवर्धा, और राजनांदगांव में भी थाने इसी साल शुरू हो जाएंगे। इन 9 थानों के खुलते ही प्रदेश में कुल साइबर थानों की संख्या 15 हो जाएगी।साइबर ठगों पर कसेगा शिकंजा: छत्तीसगढ़ में इस साल खुलेंगे 9 नए साइबर थाने
कैसी होगी थानों की टीम? 100 नए SI की होगी पोस्टिंग
प्रत्येक नए साइबर थाने के लिए गृह विभाग ने 10 पुलिसकर्मियों का एक सेटअप मंजूर किया है। इस टीम में शामिल होंगे:
-
1 इंस्पेक्टर (थाना प्रभारी)
-
2 सब-इंस्पेक्टर (SI)
-
2 हवलदार
-
5 सिपाही
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, भविष्य में इस टीम को और बढ़ाया जाएगा। रेंज मुख्यालयों में डीएसपी रैंक के अधिकारी की पोस्टिंग होगी। राज्य में हाल ही में भर्ती हुए 975 सब-इंस्पेक्टरों में से 100 एसआई को विशेष ट्रेनिंग देकर इन्हीं साइबर थानों में तैनात किया जाएगा, ताकि मामलों की जांच प्रभावी ढंग से हो सके।साइबर ठगों पर कसेगा शिकंजा: छत्तीसगढ़ में इस साल खुलेंगे 9 नए साइबर थाने
साइबर कैडर को मिलेगी मजबूती
अब तक राज्य के साइबर कैडर में बहुत कम भर्तियां हुई थीं। अब सरकार टीआई से प्रमोट हुए डीएसपी और नए भर्ती हुए एसआई को साइबर कैडर में नियुक्त कर इसे मजबूती प्रदान करेगी।साइबर ठगों पर कसेगा शिकंजा: छत्तीसगढ़ में इस साल खुलेंगे 9 नए साइबर थाने
एडीजी (तकनीकी सेवा) प्रदीप गुप्ता ने पुष्टि करते हुए कहा, “नए थाने खोलने को शासन से मंजूरी मिल गई है और सेटअप भी मंजूर हो गया है। जल्द ही इनकी शुरुआत की जाएगी।” साइबर ठगों पर कसेगा शिकंजा: छत्तीसगढ़ में इस साल खुलेंगे 9 नए साइबर थाने









