भारत के साथ बेईमानी… FIFA World Cup 2024 में इतिहास रचने का सपना रह गया अधुरा.. खराब रेफरिंग के कारण भारत को कतर से मिली हार
FIFA World Cup 2024: खराब रेफरिंग के कारण भारत को कतर से हार मिली, इतिहास रचने का मौका चूका
फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स राउंड 2 के मुकाबले में कतर से मिली हार के बाद भारतीय टीम की FIFA World Cup 2026 में जाने का सपना टूट गया, इस मैच में कतर और रेफरी द्वारा की गई घनघोर बेईमानी की वजह से भारतीय टीम का राउंड 3 में पहुंचकर इतिहास रचने का सपना अधूरा रह गया और इसी तरह देश के सबसे महान फुटबॉलर सुनील छेत्री के संन्यास लेने के सिर्फ 5 दिन बाद भारतीय टीम से साथ बेईमानी कर कटर ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। कतर की तरफ से किए गए गोल को लेकर विवाद हुआ जिसे लेकर भारतीय फैन्स बुरी तरह भड़के हुए हैं।
ये भी पढ़े:- टी20 विश्व कप मैच पर आतंकी हमले का साया, ISIS से जुड़े संगठन ने वीडियो जारी कर दी धमकी
मैच में 121वीं रैंकिंग वाली भारतीय टीम लालियानजुआला चांगटे के 37वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत आगे चल रही थी। लेकिन रेफरी ने यूसुफ अयमन के गोल को सही करार दे दिया जबकि ऐसा लग रहा था कि गेंद खेल से बाहर जा चुकी थी। इस विवादास्पद फैसले के कारण भारत की लय प्रभावित हुई और एशियाई चैम्पियन कतर ने 85वें मिनट में अहमद अल रावी की बदौलत अपना दूसरा गोल कर दिया।
हुआ कुछ यूं कि मैच के 73वें मिनट में कतर के लिए यूसुफ अयमन ने एक गोल किया, गोल काफी विवादास्पद रहा क्योंकि गेंद लाइन से बाहर चली गई थी, इसके बावजूद कतर के डिफेंडर अल हसन ने गेंद को लाइन से अंदर खींचा और यूसुफ को पास किया और युसूफ ने और गोल कर दिया, ऑन फील्ड अंपायर ने इसे गोल भी करार दिया। जिसके बाद खिलाड़ियों ने उन्हें समझाने की भी कोशिश की लेकिन अंपायर टस से मस नहीं हुए और इसी तरह वर्ल्ड कप 2026 का सपना भारत के लिए एक सपना ही रह गया।
FIFA वर्ल्ड कप 2026, 11 जून से अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा में खेला जाएगा।
ये भी पढ़े:-
- T20I क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकता हैं मुंबई इंडियंस का ये दमदार खिलाड़ी, ये है बड़ा कारण
- ऋषभ पंत की तरह ये दिग्गज क्रिकेटर भी भीषण हादसे का शिकार, कार के उड़े परखच्चे
- क्रिकेटर मोहम्मद शमी की हुई सफल सर्जरी, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो
- इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान, नहीं बना सके ईशान किशन टीम में जगह