
केमिकल फैक्ट्री में 1.20 करोड़ का गबन, भरोसेमंद अकाउंटेंट ही निकला धोखेबाज, गिरफ्तार
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
रायपुर: केमिकल फैक्ट्री में 1.20 करोड़ का गबन, राजधानी रायपुर की एक केमिकल फैक्ट्री में भरोसे का गला घोंटते हुए 1.20 करोड़ रुपए की बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कंपनी के ही अकाउंटेंट ने पिछले एक साल में धीरे-धीरे कंपनी के खाते से करोड़ों रुपए अपने निजी खातों में ट्रांसफर कर लिए। फैक्ट्री मालिक की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी अकाउंटेंट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कैसे दिया धोखाधड़ी को अंजाम?
यह पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र के कचना स्थित “केमप्लास्ट प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड” का है। कंपनी के मालिक अनुराग अग्रवाल ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने सागर तिवारी नाम के युवक को अकाउंटेंट के पद पर रखा था। सागर के पास कंपनी के ऑनलाइन बैंकिंग लेनदेन की पूरी जिम्मेदारी थी। केमिकल फैक्ट्री में 1.20 करोड़ का गबन
इसी भरोसे का फायदा उठाकर सागर ने पिछले एक साल के दौरान कंपनी के मुख्य बैंक खाते से थोड़ी-थोड़ी करके रकम अपने और अपने परिचितों के अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करना शुरू कर दिया। जब तक कंपनी प्रबंधन को इस गबन की भनक लगती, तब तक वह लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपए पार कर चुका था। केमिकल फैक्ट्री में 1.20 करोड़ का गबन
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
जब कंपनी के मालिक अनुराग अग्रवाल ने अपने खातों का ऑडिट कराया तो उन्हें वित्तीय गड़बड़ी का अंदेशा हुआ। गहन जांच करने पर पूरे फ्रॉड की परतें खुलती चली गईं। इसके बाद उन्होंने बिना देर किए विधानसभा थाने में आरोपी अकाउंटेंट सागर तिवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। केमिकल फैक्ट्री में 1.20 करोड़ का गबन
आरोपी ने कबूला जुर्म, भेजा गया जेल
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी सागर तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ज्यादा देर टिक नहीं सका और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने स्वीकार किया कि उसी ने कंपनी के पैसों का गबन किया है। आरोपी के कबूलनामे के बाद पुलिस ने उसे धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। केमिकल फैक्ट्री में 1.20 करोड़ का गबन
 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				









