15 अगस्त पर फीकी रहेगी सरकारी स्कूलों की शान! रायगढ़ में अब तक नहीं बंटी नई यूनिफार्म, बच्चे होंगे मायूस

15 अगस्त पर फीकी रहेगी सरकारी स्कूलों की शान! रायगढ़ में अब तक नहीं बंटी नई यूनिफार्म, बच्चे होंगे मायूस
मुख्य बिंदु:
-
रायगढ़ जिले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों पर लगा ग्रहण।
-
सरकारी स्कूलों में नई यूनिफार्म की सप्लाई में भारी देरी, बच्चे मायूस।
-
जिले के अधिकांश विकासखंडों में अब तक नहीं पहुंची यूनिफार्म।
-
इस 15 अगस्त पर बच्चे पुराने या रंग-बिरंगे कपड़ों में परेड करने को होंगे मजबूर।
रायगढ़,: 15 अगस्त पर फीकी रहेगी सरकारी स्कूलों की शान! रायगढ़ में अब तक नहीं बंटी नई यूनिफार्म, 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस का दिन… हर छात्र के लिए यह दिन खास होता है, जब वह नई, साफ-सुथरी यूनिफार्म पहनकर गर्व से परेड में हिस्सा लेता है। लेकिन छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में इस बार सरकारी स्कूलों की यह शान फीकी रहने वाली है। प्रशासनिक लापरवाही के चलते जिले के अधिकांश सरकारी स्कूलों में अब तक नई यूनिफार्म ही नहीं पहुंची है, जिससे बच्चों और शिक्षकों में भारी निराशा है।
क्यों अधूरा रह गया नई यूनिफार्म का सपना?
इस साल सरकार ने सरकारी स्कूलों के लिए नई डिजाइन की यूनिफार्म लागू की थी, जिसे लेकर छात्रों में काफी उत्साह था। लेकिन यह उत्साह अब निराशा में बदल गया है। यूनिफार्म की सप्लाई में हुई अत्यधिक देरी के कारण जिले के केवल रायगढ़ और पुसौर विकासखंड में ही यूनिफार्म पहुंच पाई है, जहां वितरण शुरू हो गया है।15 अगस्त पर फीकी रहेगी सरकारी स्कूलों की शान! रायगढ़ में अब तक नहीं बंटी नई यूनिफार्म
वहीं, खरसिया, धरमजयगढ़, घरघोड़ा और लैलूंगा जैसे अन्य विकासखंडों के हजारों छात्र अब भी अपनी नई यूनिफार्म का इंतजार कर रहे हैं।15 अगस्त पर फीकी रहेगी सरकारी स्कूलों की शान! रायगढ़ में अब तक नहीं बंटी नई यूनिफार्म
कोई पुराने तो कोई रंग-बिरंगे कपड़ों में आएंगे नजर
इस अव्यवस्था का आलम यह है कि स्कूलों में एक अजीब सी स्थिति बन गई है। जो पुराने छात्र हैं, वे अपनी पुरानी यूनिफार्म पहनकर स्कूल आ रहे हैं, जबकि पहली कक्षा में दाखिला लेने वाले नवप्रवेशी छात्र रंग-बिरंगे घरेलू कपड़ों में आने को मजबूर हैं।15 अगस्त पर फीकी रहेगी सरकारी स्कूलों की शान! रायगढ़ में अब तक नहीं बंटी नई यूनिफार्म
अब पहुंची भी तो क्या फायदा?
स्वतंत्रता दिवस में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। अधिकारियों का मानना है कि अगर यूनिफार्म की सप्लाई अब आ भी जाती है, तो उसे छात्रों तक पहुंचाना असंभव है। प्रक्रिया के तहत यूनिफार्म पहले जिले से संकुल, फिर संकुल से स्कूल और उसके बाद छात्रों को बांटी जाती है, जिसमें कम से कम एक हफ्ते का समय लग जाता है। ऐसे में यह तय है कि इस बार 15 अगस्त का कार्यक्रम निकल जाएगा और बच्चे नई यूनिफार्म के बिना ही स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे।15 अगस्त पर फीकी रहेगी सरकारी स्कूलों की शान! रायगढ़ में अब तक नहीं बंटी नई यूनिफार्म
यह मामला सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में होने वाली देरी और लापरवाही की एक और बानगी है, जिसका खामियाजा सीधे तौर पर उन मासूम बच्चों को भुगतना पड़ रहा है, जिनके लिए 15 अगस्त का दिन किसी त्योहार से कम नहीं होता।15 अगस्त पर फीकी रहेगी सरकारी स्कूलों की शान! रायगढ़ में अब तक नहीं बंटी नई यूनिफार्म









