गुंडरदेही मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ

आज गुंडरदेही में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 53 जोड़े का सामूहिक विवाह कार्यक्रम शासकीय प्राथमिक शाला मैदान गुंडरदेही में आयोजित हुआ।जिसमे सांसद प्रतिनिधि प्रमोद जैन, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रानू हेमंत सोनकर ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संध्या भारद्वाज, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर, नगर पंचायत पार्षद विजय सोनकर ,हेमंत सोनकर, जिला पंचायत सीईओ कन्नौजे जिला महिला बाल विकास अधिकारी ,तहसीलदार, एसडीएम,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य शामिल हुए ।सांसद प्रतिनिधि प्रमोद जैन ने बताया कि आज के इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर वधु को आशीर्वाद दिया एवम उनके मंगल जीवन की शुभकामनाएं दी। जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना जो गरीब परिवार है जो अपने बेटी की शादी नही कर सकते। उन सभी को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए ।इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्या को 50 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है जिसमे वर वधु को चेक के रूप में ₹25000 , वर-वधू के साज सजावट के लिए ₹5000, शादी ब्याह में आए लोगों के उपहार के लिए ₹14000, शादी करने वाली कन्या के बैंक में ₹1000, तथा सामूहिक विवाह के स्थल पर कन्यादान में ₹5000 टोटल 50 हजार रुपए की राशि एक कन्या को प्रदान की जाती है । इस प्रकार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का संचालन महिला बाल विकास विभाग करता है।









