दुर्ग ग्रामीण में धड़ल्ले से हो रहा है अवैध मुरुम खनन, मुरुम माफियाओ का बढ़ता आतंक: प्रशासन की चुप्पी से नाराज ग्रामीण करेंगे बड़ा आंदोलन

दुर्ग ग्रामीण में अवैध मुरुम खनन का बढ़ता आतंक: प्रशासन की चुप्पी से नाराज ग्रामीण करेंगे बड़ा आंदोलन
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में अवैध मुरुम खनन जोरों पर है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि खनिज विभाग और विधायक इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध उत्खनन कर रहे हैं।दुर्ग ग्रामीण में धड़ल्ले से हो रहा है अवैध मुरुम खनन
➡️ ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही इस अवैध खनन पर रोक नहीं लगाई गई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
भारत माला परियोजना के नाम पर हो रहा अवैध खनन

? केंद्र सरकार की ‘भारत माला’ परियोजना के तहत दुर्ग जिले के टेडेसरा में सिक्स लेन हाईवे बनाया जा रहा है।
? इस निर्माण के लिए बड़ी मात्रा में मुरुम और फ्लाई ऐश की जरूरत पड़ रही है, जिसका फायदा उठाकर खनन माफिया अवैध तरीके से खुदाई कर रहे हैं।
? बिना अनुमति के चेन माउंटेन मशीनों का इस्तेमाल कर रात-दिन खुदाई की जा रही है।
? बिरेझर गांव में सबसे ज्यादा अवैध उत्खनन हो रहा है, जहां से प्रतिदिन 100-150 हाईवा मुरुम भरकर भेजे जा रहे हैं।
खनिज विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

? बिरेझर गांव के ग्रामीणों ने अवैध खनन के खिलाफ दुर्ग कलेक्टोरेट में प्रदर्शन किया।
? खनिज अधिकारी दीपक मिश्रा के चुनाव कार्य में व्यस्त होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
? निराश ग्रामीणों को बिना समाधान के वापस लौटना पड़ा।
➡️ ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा, जिससे खनन माफिया को खुली छूट मिल रही है।
हाईवा वाहनों पर ‘शासकीय कार्य’ के फर्जी स्टीकर

? खनन माफिया बेखौफ होकर हाईवा ट्रकों के कांच पर ‘शासकीय कार्य हेतु’ के स्टीकर चिपका रहे हैं।
? जबकि ‘भारत माला परियोजना’ निजी एजेंसी द्वारा संचालित की जा रही है, ऐसे में इन वाहनों पर सरकारी कार्य के स्टीकर लगाना पूरी तरह अवैध है।
? रात-दिन भारी मात्रा में मुरुम की खुदाई और ढुलाई की जा रही है।
➡️ नीले और पीले रंग की चेन माउंटेन मशीनें पिछले 10 दिनों से लगातार खनन कर रही हैं, जिससे गांव की जमीन बंजर हो रही है।
विधायक बोले- होगी कार्रवाई, लेकिन अधिकारी चुप!

? दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने अवैध खनन से इनकार किया, लेकिन कार्रवाई का भरोसा दिया।
? उन्होंने कहा कि अगर अवैध उत्खनन हो रहा है, तो वह खनिज विभाग से बात कर कार्रवाई करवाएंगे।
? हालांकि, खनिज विभाग के अधिकारियों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया है।
➡️ क्या प्रशासन अवैध मुरुम खनन पर रोक लगाएगा या ग्रामीणों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा? अपनी राय हमें कमेंट में बताएं! ⬇️
ये भी पढ़े :-
- दुर्ग जिले में अवैध मुरुम उत्खनन और परिवहन: शासन के नियमों की हो रही है अनदेखी, मुरुम माफियाओ को खनिज विभाग का संरक्षण, शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं
- दुर्ग खनिज विभाग : शासन के नियमो को ताक में रखकर धड़ल्ले से चल रहा अवैध मुरुम उत्खनन एवं परिवहन का कारोबार,पाटन एवं दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में नियमो की उड़ाई जा रही है खुलेआम धज्जिया
- दुर्ग अवैध मुरूम उत्खनन मामला : दुर्ग जिला ग्रामीण क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा अवैध मुरुम उत्खनन व परिवहन
- अवैध मुरूम उत्खनन मामला : धड़ल्ले से चल रहा दुर्ग ग्रामीण के इस गांव में अवैध मुरुम उत्खनन









