बिहार की सियासत में भूचाल! RJD का दावा- ‘SIR’ से नाराज JDU के 2 दर्जन विधायक पार्टी छोड़ने को तैयार

बिहार की सियासत में भूचाल! RJD का दावा- ‘SIR’ से नाराज JDU के 2 दर्जन विधायक पार्टी छोड़ने को तैयार
बिहार की सियासत में भूचाल! RJD का दावा- ‘SIR’ से नाराज JDU के 2 दर्जन विधायक पार्टी छोड़ने को तैयार, बिहार में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) को लेकर मचे बवाल के बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने एक ऐसा दावा किया है, जिसने JDU खेमे में खलबली मचा दी है। RJD का कहना है कि ‘SIR’ की वजह से नीतीश कुमार की पार्टी में बड़ी टूट होने वाली है।
क्या है ‘SIR’ का विवाद, जिससे JDU में मची है खलबली?
‘SIR’ यानी विशेष गहन पुनरीक्षण, चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची को अपडेट करने की एक प्रक्रिया है। विपक्ष का आरोप है कि इस प्रक्रिया की आड़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के इशारे पर लाखों गरीब, शोषित और वंचित मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं। RJD का आरोप है कि यह चुनाव से पहले विपक्ष को कमजोर करने की एक सोची-समझी साजिश है।बिहार की सियासत में भूचाल! RJD का दावा- ‘SIR’ से नाराज JDU के 2 दर्जन विधायक पार्टी छोड़ने को तैयार
RJD का बड़ा दावा: JDU में बगावत की चिंगारी
RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बुधवार को एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा, “JDU के करीब दो दर्जन (24) विधायक पार्टी छोड़ने वाले हैं।” उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा:
-
हार का डर: ‘SIR’ के कारण हर विधानसभा क्षेत्र से 25 से 30 हजार मतदाताओं के नाम कट गए हैं, जिससे JDU विधायकों को अपनी हार का डर सता रहा है।
-
नीतीश कुमार की चुप्पी: JDU के विधायक इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी से बेहद नाराज और आक्रोशित हैं।
-
BJP का दबाव: RJD का आरोप है कि JDU के विधायक यह देख रहे हैं कि कैसे BJP के दबाव में उनके वोटर्स को निशाना बनाया जा रहा है।
चुनाव आयोग और BJP पर सीधा हमला
मृत्युंजय तिवारी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग अब ‘भाजपा आयोग’ बन गया है और उन्हीं के इशारे पर काम कर रहा है।” उन्होंने आयोग को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो उन 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाने का कारण सार्वजनिक करे, जिन्हें लिस्ट से हटाया गया है।बिहार की सियासत में भूचाल! RJD का दावा- ‘SIR’ से नाराज JDU के 2 दर्जन विधायक पार्टी छोड़ने को तैयार
‘महागठबंधन में होगा स्वागत, बनेगी हमारी सरकार’
RJD ने न सिर्फ JDU में टूट का दावा किया, बल्कि बागी विधायकों को एक खुला ऑफर भी दे दिया। तिवारी ने कहा कि जो भी विधायक JDU छोड़कर आएंगे, उनका महागठबंधन में स्वागत है। उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि चुनाव के बाद बिहार में महागठबंधन की ही सरकार बनेगी और JDU का टूटना तय है।बिहार की सियासत में भूचाल! RJD का दावा- ‘SIR’ से नाराज JDU के 2 दर्जन विधायक पार्टी छोड़ने को तैयार









