खंडहर बिल्डिंग में मिला नवजात, एक दिन पहले हुआ जन्म

NCG NEWS DESK जयपुर: राजस्थान के जयपुर में एक खंडहर बिल्डिंग में नवजात के मिलने से सनसनी फैल गई है। नवजात बिल्डिंग में बनी पत्थर की अलमारी के अंदर तोलिया में लिपटा मिला। नवजात के रोने की आवाज सुनकर लोग ढूंढते हुए वहां तक पहुंचे और उसे अलमारी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल नवजात की हालत ठीक है।
पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब 7 बजे खंडहर बिल्डिंग में नवजात मिला है। लोगों ने उसके रोने की आवाज सुनी तो इधर-उधर ढूंढने लगे। आवाज सुनकर लोग बिल्डिंग में बनी पत्थर की अलमारी तक पहुंचे, जहां नवजात पड़ा हुआ था। लोगों ने तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी।
फिलहाल पुलिस ने नवजात को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचा दिया है। उसके परिजनों की जानकारी के लिए आसपास की कॉलोनियों से जानकारी जुटाई लेकिन पता नहीं लग पाया है। डॉक्टर ने बताया कि नवजात का जन्म एक दिन पहले ही हुआ है। फिलहाल बहुत पूरी तरह से स्वस्थ है।









