LIVE वीडियो में कैद दर्दनाक हादसा: गमछामशीन में फंसा, किसान की मौके पर मौत

LIVE वीडियो में कैद दर्दनाक हादसा: मशीन में फंसा गमछा, किसान की मौके पर मौत
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहाँ मशीन से काम करते समय किसान की लाइव मौत कैमरे में कैद हो गई। खेतों की सिंचाई के लिए बोरवेल पाइप की चूड़ी बनवाने पहुंचे किसान का गमछा मशीन में फंस गया और चंद मिनटों में उसकी जान चली गई।गमछामशीन में फंसा
? लेथ मशीन बनी काल, गमछे से फंसकर गई जान
घटना देहात थाना क्षेत्र के कुंडाली खुर्द गांव निवासी किसान हरिश्चंद्र के साथ घटी, जो गांगीवाड़ा के विश्वकर्मा इंजीनियरिंग वर्कशॉप में पाइप की चूड़ी बनवाने पहुंचे थे। इस दौरान लेथ मशीन में चूड़ी बनाते समय उनके गले में पड़ा गमछा तेजी से घूमती मशीन में लिपट गया। तेज रफ्तार में गमछा खिंचते ही किसान बुरी तरह घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।गमछामशीन में फंसा
? CCTV में कैद हुआ पूरा हादसा
यह पूरी घटना वर्कशॉप में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ ही सेकंड में गमछा किसान को खींचता है और लोग बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देख दहल उठे हैंगमछामशीन में फंसा
? पुलिस जांच में जुटी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि वर्कशॉप में सुरक्षा मानकों की भारी कमी थी, जो हादसे का मुख्य कारण बन सकती है।गमछामशीन में फंसा









