विदेशशिक्षाहमर छत्तीसगढ़

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों के लिए आयोजित किया जा रहा है क्विज 8वीं, 9वीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थी क्विज में ले सकते हैं हिस्सा

The quiz is being organized by the Reserve Bank of India for the school children of Chhattisgarh. Students of class 8th, 9th and 10th can participate in the quiz.

NCG DESK NEWS: छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता विषय पर अखिल भारतीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह से किया जा रहा है। इस क्विज में शासकीय और म्यूनिसपल स्कूलों के 8वीं, 9वीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। क्विज प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय, संकुल, विकासखण्ड, जिला और राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर होगा। प्रथम चरण में विद्यालय, संकुल तथा विकासखण्ड स्तर पर तथा द्वितीय चरण में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। क्विज प्रतियोगिता का विषय वित्तीय साक्षरता (फायनेंसियल लिटरेसी) है। प्रतियोगिता के लिए पाठ्य सामग्री आरबीआई और नेशनल सेंटर फॉर फायनेंसियल एजुकेशन (एनसीएफई) की वेबसाईट पर उपलब्ध है ।

WhatsApp Group Join Now
Facebook Page Follow Now
YouTube Channel Subscribe Now
Telegram Group Follow Now
Instagram Follow Now
Dailyhunt Join Now
Google News Follow Us!

यह भी पढ़े:-सफाई का निरीक्षण करने मोहन नगर पहुँचे विधायक व महापौर अधिकारियों से कहा बारिश से पूर्व करा लें नालों की सफाई

संचालक, लोक शिक्षण श्री सुनील कुमार जैन ने इस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार सुनिश्चित करने के संबंध में शिक्षा विभाग के समस्त संभागीय संयुक्त संचालक, समस्त जिला शिक्षा अधिकारी और समस्त डीएमसी (समग्र शिक्षा) को निर्देश जारी किए हैं। संचालक, लोक शिक्षण ने विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन माह अप्रैल माह के तृतीय सप्ताह में करने के निर्देश दिए हैं। विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में दो-दो चयनित छात्र-छात्रायें विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। संचालक, लोक शिक्षण ने विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जानकारी दी है कि जिला स्तरीय तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की जानकारी रिजर्व बैंक के नोडल अधिकारी, जिले के लीड बैंक के अधिकारी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को दी जायेगी।

पूर्व प्रधानमंत्री के पोते की बढ़ीं मुश्किलें, अश्लील वीडियो मामले में सरकार ने जारी किया लुकआउट नोटिस

यह भी पढ़े:-घर में मिली लिवइन में रह रही युवती की हाथ पैर रस्सी से बंधी हुई लाश.. दो दिन पहले हो चुकी थी युवती की मौत..लाश के साथ रह रहा था युवक

इस क्विज प्रतियोगिता की पूरी प्रक्रिया के संचालन का नेतृत्व भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा किया जायेगा। प्रतियोगिता के आयोजन, प्रतिभागियों के भोजन एवं यात्रा व्यय का वहन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया जायेगा, जिसकी जानकारी संबंधित नोडल अधिकारी द्वारा सीधे जिला शिक्षा अधिकारियों को पृथक से दी जायेगी। संचालक लोक शिक्षण ने संबंधित अधिकारियों को यह जानकारी भी दी है कि क्विज प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी 11 अप्रैल 2023 को आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक, नोडिल अधिकारी (रायपुर) द्वारा दी जायेगी, जिसमें स्थानीय, जिले के लीड बैंक के अधिकारी को सम्मिलित होने के लिए संबंधित अधिकारी अपने स्तर से अनिवार्यतः सूचित करें।

Related Articles

WP Radio
WP Radio
OFFLINE LIVE
सैकड़ो वर्षो से पहाड़ की चोटी पर दिका मंदिर,51 शक्ति पीठो में है एक,जानिए डिटेल्स शार्ट सर्किट की वजह से फर्नीचर कंपनी के गोदाम में लगी आग महेश नवमी का माहेश्वरी समाज से क्या है संबंध? भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 वर्ल्ड कप से कर सकता है बाहर बिना कुछ पहने सड़को पर निकल गई उर्फी जावेद , देखकर बोले फैंस ये क्या छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख घोषित, जानें पूरी डिटेल एक जुलाई से बदलने वाला है IPC, जाने क्या होने जा रहे है बदलाव WhatsApp या अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से नहीं दिया जा सकता धारा 41ए CrPC/धारा 35 BNSS नोटिस The 12 Best Superfoods for Older Adults Mother died with newborn case : महिला डॉक्टर समेत 2 नर्सों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज