
रायगढ़। एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन में फरार अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत पूंजीपथरा पुलिस ने एक बड़े धोखाधड़ी मामले में फरार ट्रक ड्राइवर को कोरबा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 17.43 लाख रुपये की सरिया लेकर फरार होने की साजिश रची थी। रायगढ़: 17 लाख की सरिया लेकर फरार ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, पुलिस ने कोरबा से पकड़ा
कैसे हुआ धोखाधड़ी का खुलासा?
– तमनार, इंदिरा नगर निवासी विशाल त्रिपाठी (25) ने 1 अगस्त 2024 को पूंजीपथरा थाना में शिकायत दर्ज कराई।
– वह बीएस स्पंज प्रा. लि. तराईमाल में सेल्समैन के पद पर कार्यरत है।
– 26 जुलाई 2024 को लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट रायगढ़ के माध्यम से ट्रक (CG 04 PA 3783) में 35.040 टन TMT सरिया भोपाल स्थित अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी के लिए भेजा गया।
– ट्रक ड्राइवर रवि सिंह को 27 जुलाई की सुबह 11 बजे डिलीवरी के लिए निकलना था, लेकिन 29 जुलाई को जब कंपनी के अंशुल अग्रवाल ने संपर्क किया, तो उसने फोन बंद कर लिया और फरार हो गया। रायगढ़: 17 लाख की सरिया लेकर फरार ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, पुलिस ने कोरबा से पकड़ा
पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
– आरोपी का असली नाम रंजित सिंह (30), पिता शिवबदन सिंह, निवासी अखिलाबाद, थाना ललौली, जिला फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) है।
– ट्रेलर मिस्त्री अब्दुल और उसके साथी राजू सिंह के साथ मिलकर फर्जी लाइसेंस, आधार कार्ड और ट्रांसपोर्ट दस्तावेज बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया।
– 27 जुलाई को आरोपी ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बीएस प्लांट से माल उठाया और फरार हो गया।
– अकलतरा टोल के पास पेट्रोल पंप पर अब्दुल और राजू ने ट्रक रुकवाया, डीजल चोरी किया और ट्रक लेकर भाग गए। बदले में रंजित को सिर्फ ₹1500 और एक छोटा मोबाइल दिया गया। रायगढ़: 17 लाख की सरिया लेकर फरार ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, पुलिस ने कोरबा से पकड़ा
गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
– थाना प्रभारी राकेश मिश्रा की टीम को सूचना मिली कि आरोपी कोरबा के दीपिका इलाके में छिपा है।
– पुलिस ने तत्काल दबिश देकर उसे हिरासत में लिया, पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया।
– पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल ट्रक (CG 09 JL 1792), ड्राइविंग लाइसेंस और फर्जी आधार कार्ड बरामद किया।
– आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस जोड़ते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
– अब्दुल और राजू सिंह की तलाश जारी है, पुलिस जल्द ही इन्हें गिरफ्तार करेगी। रायगढ़: 17 लाख की सरिया लेकर फरार ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, पुलिस ने कोरबा से पकड़ा
पुलिस टीम की अहम भूमिका
? एसपी दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के निर्देशन में हुई कार्रवाई।
? निरीक्षक राकेश मिश्रा, उप निरीक्षक विजय एक्का, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, आरक्षक ओमप्रकाश तिवारी, हेम सागर पटेल शामिल रहे। रायगढ़: 17 लाख की सरिया लेकर फरार ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, पुलिस ने कोरबा से पकड़ा









