छत्तीसगढ़ रायपुर के इंजीनियरिंग और पालीटेक्निक कालेजों में शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए आज से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो रही है। गुरुवार को कालेज और सीटों का आबंटन हो चुका है। छात्रों को आबंटित कालेज में जाकर प्रवेश लेना है। राज्य में इस बार साढ़े नौ हजार सीटों में प्रवेश दिया जाएगा।
बदले हुए नियमों के अनुसार दिए जाएंगे प्रवेश
प्रदेश में पांच इंजीनियरिंग कालेज बंद हाेने के वजह से पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दो हजार सीटें कम है। इंजीनियरिंग कालेजों में इस वर्ष बदले हुए नियमों के अनुसार प्रवेश दिए जाएंगे। अभी तक इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश के लिए प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट में 10 प्रतिशत अंक पाने की अनिवार्यता थी, इस खत्म कर दिया गया है, यानि पीईटी में शून्य अंक पाने वाले छात्र भी प्रवेश पा सकते हैं। प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए पहले पिईटी प्रवेश परीक्षा देने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी बची हुई सीटों पर ही जेईई प्रवेश परीक्षा में शामिल छात्रों को मौका दिया जाएगा काउंसलिंग की प्रक्रिया ओवरऑल पिईटी में प्राप्त अंकों के आधार पर की गई है इस लिहाज से पिईटी मे अच्छा स्कोर हासिल करने वाले छात्रों को सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के साथ ही मनचाही ब्रांच भी मिलेगा