देसूरी पंचायत के लकडी ठेकेदार ने ‘युवा मामला एवं खेल विभाग जयपुर’ की 3.2000 हेक्टर भूमि देसूरी में बिना परमिशन गीली लकडी काटकर अवैध रूप से जलाकर खुलेआम प्रशासन की नजरो में धुल झोककर कोयला बना रहा है
आबिद मोहम्मद/राजस्थान:-
( ख. स. 1399/1 क्षेत्रफल 3.2000 हेक्टर जहाँ से लकडी काटी गई )
देसूरी उपखंड की ग्राम पंचायत देसूरी में दिनांक 24-02-2023 को गोचर भूमि में खड़ी अंग्रेजी बबुल की झाड़ियां की खुली नीलामी रखी गई थी जिसमें ग्राम पंचायत द्वारा दिनांक 25-01-2023 को इश्तिहार जारी करते हुए ग्राम पंचायत मुख्यालय पर खुली नीलामी विभिन्न शर्तों सहित रखी गई थी जिसमें सबसे अधिक अंतिम बोली एक ठेकेदार के नाम रही थी ग्राम पंचायत द्वारा शर्तों के अनुसार अंतिम बोलीकर्ता को बबुल की झाड़ियां की कटिंग करके कांटो की साफ सफाई सहित एक वर्ष का समय दिया गया था लेकिन लकडी ठेकेदार द्वारा नियम विरुद्ध कार्य करते हुए बिना परमिशन एक वर्ष से ज्यादा छ: माह कार्य अतिरिक्त किया गया है और वर्तमान में भी शुरू है। ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से बिना परमिशन गौचर भूमि के अलावा ‘युवा मामला एवं खेल विभाग जयपुर’ की 3.2000 हेक्टर भूमि में से लाखों रुपए के बबुल की लकड़ी को काटा गया और लकड़ी का मौका स्थल पर ही जलाकर दोहन किया गया और उसके अवैध कोयले का निर्माण कर अन्यत्र जगह परिवहन किया गया है बड़े ही आश्चर्य की बात यह है कि जहां पर लकड़ी को जलाकर दोहन किया गया वहां पर शिक्षा विभाग से जुडा स्वामी विवेकानंद राजकीय विद्यालय अध्यनरत छात्रों के साथ मौजूद हैं वहां पर छ: महीने तक लकड़ी दोहन के उत्पन धुएं से अध्यनरत छात्रों के स्वास्थ्य पर कितना खतरनाक असर पड़ा होगा इसका अनुमान स्वास्थ्य विभाग ही लगा सकता है जहां पर लकड़ी एवं कोयले का अवैध कारोबार चल रहा है वह नारलाई रोड से गुड़ा खूबान जाते हुए रोड के समीप हैं उक्त रास्ते पर अन्य आम लोगों का आवागमन प्रतिदिन है इसके साथ ही महत्वपूर्ण बात तो ये हे की ठेकेदार द्वारा हजारो बीघा गौचर भूमि में जहाँ-जहाँ लकडी को जलाया गया है वहां उस सभी उपजाऊ भूमि की गुणवता पूर्णरूप से समाप्त हो गई हे उस भूमि पर पशुओ के लिए कई वर्षो तक घास नहीं उगेगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।
ग्राम पंचायत देसूरी की गौचर भूमि में बबुल की लकडी की नीलामी अवधि 1 वर्ष पूर्ण होने के बावजूद भी ठेकेदार के द्वारा नियमों एवं शर्तों की घोर अवहेलना करते हुए पिछले 6 महीनो से लगातार अवैध रूप से लकडी की कटाई का कार्य चल रहा है । ठेकेदार ने अन्य सरकारी विभाग एवं न्यायिक विभाग की आवंटन भूमि को भी नही छोड़ा।
दरअसल ग्राम पंचायत देसूरी के गोचर भूमि के इर्द-गिर्द विभिन्न विभागों की भूमि आवंटन हो चुकी है जो पूर्ण रूप से आरक्षित हैं जिसमें अभियोजन कार्यालय भवन हेतु गृह विभाग ख. स.1428 क्षेत्रफल 0.2000 हे., सामाजिक न्याय व अधिकारीता विभाग पाली छात्र हेतु छात्रावास ख. स. 1247 क्षेत्रफल 0.3200 हे. पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग उप पंजीयन कार्यालय ख. स.1439 क्षेत्रफल 0.1600 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ट्रॉमा सेंटर ख. स.1441 क्षेत्रफल 1.0000 हे. इन सभी आवंटन भूमियों में से भी ठेकेदार द्वारा नीलामी के अतिरिक्त लाखों रुपए की वर्षों पुरानी बबुल की लकडी को काट दिया गया है अब देखना है की क्या होती है प्रशासन अग्रिम कार्यवाही।