महतारी वंदन योजना में लापरवाही पर ग्राम सचिव को चेतावनी पत्र जारी
📝 40 पात्र महिलाओं को नहीं मिल पाया योजना का लाभ, जिला पंचायत ने जताई नाराजगी
कोरबा : महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत सोलवां के सचिव पवन कुमार राठिया को चेतावनी पत्र जारी किया गया है। सचिव पर आरोप है कि उन्होंने ग्राम छुईढोढ़ा की महिलाओं द्वारा जमा किए गए आवेदन पत्रों की ऑनलाइन एंट्री नहीं की, जिससे लगभग 40 पात्र हितग्राही महिलाएं योजना के लाभ से वंचित रह गईं।महतारी वंदन योजना में लापरवाही पर ग्राम सचिव को चेतावनी पत्र जारी
🧾 लापरवाही से योजनाओं की साख पर असर
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरबा श्री दिनेश कुमार नाग ने इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए सचिव को चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा न हो। पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यह लापरवाही पदीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता को दर्शाती है।महतारी वंदन योजना में लापरवाही पर ग्राम सचिव को चेतावनी पत्र जारी
“महतारी वंदन योजना जैसे महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
📍 क्या है महतारी वंदन योजना?
महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने हेतु चलाई जा रही प्रमुख योजना है, जिसके तहत पात्र महिलाओं को मासिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।महतारी वंदन योजना में लापरवाही पर ग्राम सचिव को चेतावनी पत्र जारी
🚨 प्रशासन ने की स्पष्ट चेतावनी
जिला पंचायत ने यह भी कहा है कि यदि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही दोहराई जाती है तो कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सचिव को दिए गए चेतावनी पत्र में उनके कार्य के प्रति लापरवाह रवैये पर असंतोष व्यक्त किया गया है।महतारी वंदन योजना में लापरवाही पर ग्राम सचिव को चेतावनी पत्र जारी