
दुर्ग: दुर्ग में सट्टा किंग गिरफ्तार, हजारों की नगदी और सट्टा पट्टी बरामद, दुर्ग पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर जुआ और सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पोलसाय पारा में बड़ी कार्रवाई की है। सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर फिरोज अली नामक व्यक्ति को सट्टा लिखते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
आरोपी फिरोज अली (उम्र 45 साल, साकिन ताकियापारा, जिला दुर्ग) के कब्जे से विभिन्न अंकों में लिखी सट्टा पट्टी, एक डॉट पेन और 2,760/- रुपये नगद बरामद किए गए हैं। गवाहों के सामने सभी सामग्री जब्त कर ली गई है।
आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 06(ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।दुर्ग में सट्टा किंग गिरफ्तार, हजारों की नगदी और सट्टा पट्टी बरामद









