कोरबा
तेज हवा और बारिश से हाईवे पर गिरा 33 केवी का बिजली टावर, नेशनल हाईवे बाधित

NCG NEWS DESK कोरबा: उर्जाधानी से बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है।बताया जा रहा है कि यहाँ एक विशालकाय 33 केवी का हाईटेंशन अचानक गिर पड़ा। जहां यह घटना घटित हुई वहाँ से बिलासपुर-अम्बिकपुर हाइवे गुजरता है। जानकारी के अनुसार टॉवर हाइवे पर ही आ गिरा जिससे यातायात ठप्प रहा।
WhatsApp Group Join Now
Facebook Page Follow Now
YouTube Channel Subscribe Now
Telegram Group Follow Now
Instagram Follow Now
Dailyhunt Join Now
Google News Follow Us!
बताया गया कि पूरा हादसा उस वक्त सामने आया जब टॉवर शिफ्टिंग का काम चल रहा था। बहरहाल पुलिस को जैसे ही खबर मिली वे सदल बल मौके के लिए रवाना हुए और फिर यातायात बहाल हो सका। घटना जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर की बताई जा रही है। इस घटना में किसी तरह के जनहानि कि सूचना नहीं मिली है।









