बीजापुर में लापरवाही की इंतेहा: 6 साल तक लटका रहा GAD आवास, आयुक्त की सख्ती के बाद 7 महीने में हुआ पूरा

जगदलपुर/बीजापुर: बीजापुर में लापरवाही की इंतेहा: 6 साल तक लटका रहा GAD आवास, आयुक्त की सख्ती के बाद 7 महीने में हुआ पूरा, बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में सरकारी कामकाज में लापरवाही और फिर सख्ती के बाद आए नतीजे का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए बन रहे GAD आवास, जिसे डेढ़ साल में पूरा हो जाना था, उसे बनाने में ठेकेदार ने 6 साल लगा दिए। हैरानी की बात यह है कि जो काम सालों तक लटका रहा, वह हाउसिंग बोर्ड आयुक्त की सख्ती के बाद महज 7 महीनों में पूरा हो गया।
जानकारी के अनुसार, हाउसिंग बोर्ड ने बीजापुर, भैरमगढ़, भोपालपट्टनम और ऊसूर (आवापल्ली) में सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) के आवासों के निर्माण का ठेका दुर्ग के ‘अ’ श्रेणी के ठेकेदार मेसर्स एनके कंस्ट्रक्शन को दिया था। 4 सितंबर 2017 को हुए अनुबंध के मुताबिक, यह निर्माण कार्य 3 मार्च 2019 तक पूरा हो जाना था। लेकिन ठेकेदार की मनमानी और सुस्त रफ्तार के चलते 5 साल बीत जाने के बाद भी काम अधूरा पड़ा था।बीजापुर में लापरवाही की इंतेहा: 6 साल तक लटका रहा GAD आवास
आयुक्त की सख्ती लाई रंग
इस साल जनवरी में जब बोर्ड के आयुक्त ने इस अत्यधिक देरी पर कड़ा रुख अपनाया और ठेकेदार को फटकार लगाई, तो काम में अचानक तेजी आ गई। नतीजा यह हुआ कि 6 साल से लटका प्रोजेक्ट अगले 7 महीनों में ही पूरा कर लिया गया। हाल ही में, हाउसिंग बोर्ड के अपर आयुक्त एच.के. वर्मा ने उपायुक्त जी.पी. प्रजापति और अन्य अभियंताओं के साथ ऊसूर (आवापल्ली) स्थित आवासों का निरीक्षण किया और काम को पूर्ण पाया, जिसकी सूचना बीजापुर कलेक्टर और मुख्यालय को दे दी गई है।बीजापुर में लापरवाही की इंतेहा: 6 साल तक लटका रहा GAD आवास
निलंबित अधिकारी हुए बहाल
इस प्रोजेक्ट में हुई भारी देरी की गाज एक अधिकारी पर भी गिरी थी। निर्माण कार्य में संतोषजनक प्रगति न होने के कारण कार्यपालन अभियंता (सिविल) सी.के. ठाकुर को निलंबित कर दिया गया था। अब निर्माण कार्य पूरा होने के बाद, आयुक्त ने 11 अगस्त को उन्हें निलंबन से बहाल करते हुए कोरिया जिले में नई पदस्थापना दी है।बीजापुर में लापरवाही की इंतेहा: 6 साल तक लटका रहा GAD आवास
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त एच.के. वर्मा ने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग में चल रहे सभी निर्माण कार्यों का नियमित रूप से निरीक्षण कर ठेकेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।बीजापुर में लापरवाही की इंतेहा: 6 साल तक लटका रहा GAD आवास









