बलौदाबाजार जिले के कसडोल ब्लॉक में करंट लगने से एक युवक की घटना स्थल पर मौत

बलौदाबाजार जिले के कसडोल ब्लॉक में करंट लगने से एक युवक की घटना स्थल पर मौत
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के कसडोल अंतर्गत ग्राम नारायणपुर निवासी दिलीप कैवर्त्य पिता संतोष कैवर्त्य उम्र 24 वर्ष, की करंट लगने से घटना स्थल पर मौत हो गई।
मृतक दिलीप कैवर्त्य पिता संतोष कैवर्त्य उम्र 24 वर्ष, ग्राम नारायणपुर,थाना कसडोल , ब्लॉक कसडोल, जिला बलौदाबाजार के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने पिता और भाई के साथ गांव के ही नर्सरी के पास खेत में धान बोवाई के लिए गया हुआ था ।
मृतक के खेत के ही पास लगभग 100 मीटर की दूरी में एक अन्य किसान अपने खेत में धान की ही पौधा (थरहा) लगाया था। जिसकी सुरक्षा के लिए किसान ने झटका तार भी लगाया था परंतु झटका तार में मोटर पंप बोर के लिए लगाए गए लाइन को ही जोड़ रखा था जिसकी जानकारी अन्य किसी को नहीं थी।
मृतक द्वारा पौधों को देखने के लिए जैसे ही तार को हटाने के लिए तार को टच किया वैसे ही वो करेंट की चपेट में आ गया। जब इसकी जानकारी गांव में हुई तो तुरंत लाइन काटने के लिए सूचना दिए। परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि झटका तार में करंट लगने से दिलीप कैवर्त्य की घटना स्थल पर मृत्यु हो चुकी थी।








