राजस्व विभाग पर एसीबी का शिकंजा: चांपा SDM कार्यालय में पटवारी और ऑपरेटर ₹1.80 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार
सबटाइटल: मुआवजा राशि के लिए मांगी थी मोटी रकम, डीएसपी अजीतेश सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई

जांजगीर-चांपा: राजस्व विभाग पर एसीबी का शिकंजा: चांपा SDM कार्यालय में पटवारी और ऑपरेटर ₹1.80 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार. भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को चांपा एसडीएम कार्यालय में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। डीएसपी अजीतेश सिंह के नेतृत्व में एसीबी बिलासपुर की टीम ने भू-अर्जन शाखा में पदस्थ अमीन पटवारी बिहारी सिंह और कंप्यूटर ऑपरेटर राजकुमार देवांगन को एक किसान से ₹1.80 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से पूरे एसडीएम कार्यालय में हड़कंप मच गया।
मुआवजा रिलीज करने के नाम पर मांगी थी मोटी रकम
मामले का खुलासा करते हुए सूत्रों ने बताया कि ग्राम रायपुरा (जिला सक्ती) निवासी किसान बुधराम धीवर की जमीन ग्राम कोसमंदा (जिला जांजगीर) में नेशनल हाईवे निर्माण के लिए अधिगृहीत की गई थी। इसके एवज में अगस्त 2025 में उनके बैंक खाते में ₹35,64,099 का मुआवजा स्वीकृत हुआ था।SDM कार्यालय में पटवारी और ऑपरेटर ₹1.80 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार
हालांकि, मुआवजा मिलने के बाद चांपा एसडीएम कार्यालय के भू-अर्जन शाखा के अमीन बिहारी सिंह और ऑपरेटर राजकुमार देवांगन ने किसान से कहा कि “राशि निकलवाने में हमने मदद की है, अब 1.80 लाख देना पड़ेगा।” रिश्वत न देने पर खाते से राशि रिलीज न करने की धमकी भी दी गई थी।SDM कार्यालय में पटवारी और ऑपरेटर ₹1.80 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार
एसीबी ने बिछाया जाल, रंगे हाथ पकड़े गए दोनों कर्मचारी
किसान बुधराम धीवर ने इस मामले की शिकायत एसीबी बिलासपुर इकाई में की। शिकायत के सत्यापन में आरोप सही पाए जाने पर डीएसपी अजीतेश सिंह के नेतृत्व में एक ट्रैप (जाल) की योजना तैयार की गई।SDM कार्यालय में पटवारी और ऑपरेटर ₹1.80 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार
योजना के अनुसार, 30 अक्टूबर 2025 को जैसे ही शिकायतकर्ता किसान ने तय रकम ₹1.80 लाख अमीन बिहारी सिंह को सौंपी, उसी क्षण एसीबी टीम ने दबिश दे दी। अमीन बिहारी सिंह के हाथ से रिश्वत की रकम बरामद की गई, वहीं ऑपरेटर राजकुमार देवांगन भी एसीबी टीम के शिकंजे में आ गया। पूरी रकम मौके से जब्त कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।SDM कार्यालय में पटवारी और ऑपरेटर ₹1.80 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार
एसडीएम कार्यालय में हड़कंप और खलबली
एसीबी की इस अचानक हुई कार्रवाई से चांपा एसडीएम कार्यालय में अफरा-तफरी और सन्नाटा छा गया। कई कर्मचारी मौके से गायब हो गए, तो कुछ ने अपने मोबाइल बंद कर लिए। एसीबी अधिकारियों ने पूरे कार्यालय परिसर को घेरकर गहन तलाशी ली।SDM कार्यालय में पटवारी और ऑपरेटर ₹1.80 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार
यह कार्रवाई राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर एक कड़ा प्रहार है और यह संदेश देती है कि भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।SDM कार्यालय में पटवारी और ऑपरेटर ₹1.80 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार









