तीन साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

NCG NEWS DESK Kawardha :
छत्तीसगढ़ में लगातार दुष्कर्म जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। दुष्कर्मी महिलाओं, लड़कियों के साथ साथ मासूम बच्चियों तक को नहीं बक्श रहे हैं। ताजा मामला कवर्धा से हैं। कवर्धा में तीन साल की बच्ची से रेप हुआ है। जानकारी के अनुसार,दशहरा की रात बच्ची अपने दादा के साथ दशहरा का कार्यक्रम देखने गई थी। इस दौरान बच्ची के दादा को प्यास लगी वह पोती को लेकर अपने बड़े भाई के घर चले गए।
उसके बाद वह बच्ची को आंगन में सुलाकर शौच के लिए गए। तभी पड़ोस में रहने वाला युवक वहां आया और बच्ची को उठाकर दूसरे कमरे में ले गया। उसके बाद उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जब बच्ची रोने लगी तो परिजन वहां पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। और पुलिस के हवाले कर दिया। पूरा मामला सिटी कोतवाली थाने का है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दुर्गेश कुमार (25) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।









