
Bhilai Breaking News | स्वास्थ्य – छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गर्भवती महिला के नवजात की गर्भ में ही मौत हो गई, जिससे परिजनों में आक्रोश फैल गया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और न्याय की मांग की। भिलाई: गर्भवती महिला के नवजात की गर्भ में मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप
समय पर रेफर नहीं करने का आरोप
✔ परिजनों का आरोप है कि सुपेला अस्पताल की महिला डॉक्टर ने सही समय पर रेफर नहीं किया, जिससे नवजात की मौत हो गई।
✔ जब मामला बिगड़ने लगा, तब महिला को दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की गर्भ में ही मौत हो चुकी है।
मितानिन उर्वशी देवांगन ने बताया कि 17 फरवरी को गर्भवती पल्लवी यादव को प्रसव पीड़ा हुई थी, जिसके बाद उसे सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया गया। भिलाई: गर्भवती महिला के नवजात की गर्भ में मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप
मितानिन का दावा – डॉक्टरों की लापरवाही से गई बच्चे की जान
? महिला को 24 घंटे से ज्यादा दर्द सहना पड़ा, लेकिन डॉक्टरों ने सामान्य प्रसव का दावा कर सीजर नहीं किया।
? रातभर महिला दर्द से कराहती रही, लेकिन डॉक्टरों ने सुबह चेकअप तक नहीं किया।
? शाम को जब महिला की हालत बिगड़ने लगी, तब अस्पताल प्रशासन ने कहा – यहां रात में सीजर ऑपरेशन नहीं होता, उसे जिला अस्पताल ले जाओ।
? जिला अस्पताल ले जाने के बाद भी शिफ्ट चेंज के कारण इलाज में देरी हुई, जिसके चलते बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई।
? अंत में सीजर ऑपरेशन से मृत नवजात (3.5 किलो) को निकाला गया। भिलाई: गर्भवती महिला के नवजात की गर्भ में मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप
अस्पताल प्रशासन ने किया आरोपों से इनकार
✔ सुपेला अस्पताल के प्रभारी पीयम सिंह ने आरोपों को गलत करार दिया।
✔ उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला जांच कराने को तैयार नहीं थी, फिर भी डॉक्टरों ने समझाकर उसकी जांच की और धड़कन कम होने पर जिला अस्पताल रेफर किया।
✔ प्रशासन का दावा है कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं हुई। भिलाई: गर्भवती महिला के नवजात की गर्भ में मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप









