रायपुर: छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप से जुड़े मामले की जांच में CBI ने तेजी ला दी है। फरवरी महीने में CBI ने आरोपियों से कई दौर की पूछताछ की, जिससे यह मामला फिर सुर्खियों में आ गया है। छत्तीसगढ़: महादेव सट्टा एप मामले में CBI की जांच तेज़, लगातार हो रही पूछताछ
लगातार 12 दिनों में 12 बार हुई पूछताछ
सीबीआई ने 1 फरवरी से 12 फरवरी के बीच केंद्रीय जेल रायपुर में बंद 14 आरोपियों से पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी अभी और पूछताछ जारी रख सकती है। छत्तीसगढ़: महादेव सट्टा एप मामले में CBI की जांच तेज़, लगातार हो रही पूछताछ
किन आरोपियों से हुई पूछताछ?
अब तक महादेव सट्टा एप से जुड़े इन 14 आरोपियों से पूछताछ की गई:
- रितेश यादव
- राहुल वक्टे
- चंद्रभूषण वर्मा
- सतीश चंद्राकर
- सुनील दम्मानी
- भीम यादव
- अमित अग्रवाल
- अर्जुन यादव
- नितिन दीवान
- किशन वर्मा
- सहदेव यादव
- भारत ज्योति उर्फ गुरु
- अतुल सिंह
- विश्वजीत चौधरी
न्यायालय की अनुमति से जेल में हो रही पूछताछ
सीबीआई को 1 फरवरी से 15 फरवरी तक पूछताछ की अनुमति मिली है। टीम सुबह 11 बजे जेल पहुंचती है और शाम 5 बजे लौटती है। हालांकि, हर दिन पूछताछ नहीं हो रही है, बल्कि जरूरत के अनुसार टीम जेल जा रही है। छत्तीसगढ़: महादेव सट्टा एप मामले में CBI की जांच तेज़, लगातार हो रही पूछताछ
आगे क्या होगा?
CBI की तेज़ी को देखते हुए संभावना है कि जल्द ही और भी अहम खुलासे हो सकते हैं। इस केस से जुड़े कई बड़े नामों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। छत्तीसगढ़: महादेव सट्टा एप मामले में CBI की जांच तेज़, लगातार हो रही पूछताछ