CG School News : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी, स्कूलों में छुट्टियों की मांग, छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

? रायपुर।
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही गर्मी और झुलसाने वाली लू ने बच्चों की सेहत पर खतरा पैदा कर दिया है। राज्य के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऐसे में छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर प्रदेश के सभी स्कूलों में तत्काल गर्मी की छुट्टियां घोषित करने की अपील की है। स्कूलों में छुट्टियों की मांग
? गर्मी से बिगड़ रही बच्चों की तबीयत
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते छोटे बच्चों की तबीयत बिगड़ने की घटनाएं सामने आ रही हैं। स्कूलों में पढ़ाई का वातावरण भी गर्मी की वजह से प्रभावित हो रहा है। इस स्थिति को देखते हुए उन्होंने मांग की है कि:
“प्रदेश के समस्त स्कूलों में तत्काल प्रभाव से गर्मी की छुट्टियां घोषित की जाएं ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।”
? पत्र में उठाए गए मुख्य बिंदु:
- 45 डिग्री तक पहुंचे तापमान को लेकर गहरी चिंता
- बच्चों की सेहत पर पड़ रहा है सीधा प्रभाव
- शिक्षण गतिविधियों पर गर्मी का असर
- छात्रों की सुरक्षा को दी जाए प्राथमिकता
? स्कूल प्रबंधन की अपील:
स्कूल संचालकों ने राज्य सरकार से जल्द निर्णय लेने की अपील की है ताकि स्कूलों में अवकाश घोषित किया जा सके और बच्चों को राहत मिल सके। स्कूलों में छुट्टियों की मांग
? प्रदेश भर में छुट्टियों की उम्मीद बढ़ी
इस मुद्दे को लेकर अब सोशल मीडिया और पेरेंट्स ग्रुप्स में भी चर्चा तेज हो गई है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस पर मुख्यमंत्री कोई निर्णय लेंगे। स्कूलों में छुट्टियों की मांग









