NCG NEWS DESK Jashpur :-
जशपुर सरहुल महोत्सव के दौरान सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान आया है ,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ की जनता को हिन्दू नववर्ष और नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर वर्ष यहाँ सरहुल खद्दी पूजा का आयोजन चैत्र प्रतिपदा के दिन करने की परंपरा है.
आदिवासियों के हिंदू होने पर विधर्मियो द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है . कुछ विधर्मी बस्तर से जशपुर तक भ्रम फैला रहे. सीएम विष्णुदेव साय ने जवाब ,हर आदिवासी हिंदू है. विधर्मी हिंदुओं की एकता को खंडित करने का कर रहे प्रयास है. विधर्मियों की हर हरकत पर सरकार की पैनी नजर है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आप सभी ने मोदी की गारंटी पर विश्वास कर भाजपा को अपना पूरा आशीर्वाद देते हुए चुनाव जिताया. आज यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि 100 दिन में हमने मोदी की गारंटी के प्रमुख वादे को प्राथमिकता से पूरा किया है.
ये भी पढ़े :-