NCG NEWS DESK RAIPUR :-
बुधवार को, सीमा शुल्क आयुक्तालय, इंदौर (भोपाल जोन) ने रायपुर में विदेशी मूल की 40.86 लाख अवैध सिगरेट को नष्ट कर दिया, जिसमें अवैध सिगार और अवैध रोलिंग शीट भी शामिल थीं, जिनकी कीमत 3.89 करोड़ रुपये थी। सिगरेट और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के अवैध आयात से निपटने के प्रयास के तहत, भोपाल क्षेत्र में सीमा शुल्क आयुक्तालय, इंदौर ने 40.86 लाख विदेशी मूल की सिगरेटों को रायपुर, छत्तीसगढ़ में भट्टी में जला दिया।
इन सिगरेटों के अलावा, 557 बक्सा विदेशी निर्मित रोलिंग पेपर और 2000 सिगार भी जला दिए गए, जिन्हें भारत में तस्करी करके लाया जा रहा था। अन्य अवैध और नष्ट की गई सिगरेटों की कीमत लगभग 3.89 करोड़ रुपये आंकी गई। इन्हें भारतीय सीमा शुल्क अधिनियम 1962 प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए तस्करी कर भारत में लाया गया था।
ये भी पढ़े :-