NCG NEWS DESK दिल्ली। दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (DERC) की ओर से बिजली बिल बढ़ाने को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार का बयान सामने आया है। दिल्ली सरकार के अनुसार, इस बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं पर सीधा असर नहीं पड़ेगा। दिल्ली सरकार का कहना है कि पावर परचेज एग्रीमेंट के तहत बिजली की कीमतें घटती-बढ़ती रहती हैं।
ठंड में बिजली सस्ती हो जाती है, जबकि गर्मियों में कीमत थोड़ी बढ़ जाती है। हर तिमाही समीक्षा में पावर परचेज एग्रीमेंट के तहत कीमतों में मामूली बढ़ोतरी या घटोत्तरी होती है। यह एक सामान्य तिमाही समीक्षा प्रक्रिया है। इनके दाम कोयले और गैस की कीमतों पर निर्भर करते हैं। दरअसल, रिलायंस एनर्जी की कंपनी बॉम्बे सबअर्बन इलेक्ट्रिक सप्लाई ने दिल्ली में बिजली की खरीद को लेकर डीईआरसी के सामने अर्जी लगाई थी।