राजनांदगांव में दीपावली से पहले सर्राफा व्यापारी के ठिकानों पर EOW-ACB की छापेमारी
नकदी और आभूषणों की जांच, अवैध वित्तीय लेन-देन और काले धन से संबंधित मामला

राजनांदगांव: राजनांदगांव में दीपावली से पहले सर्राफा व्यापारी के ठिकानों पर EOW-ACB की छापेमारी. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में दीपावली पर्व से पहले आर्थिक अपराध शाखा (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की संयुक्त टीम ने सर्राफा व्यापारी के ठिकानों पर छापेमारी की। कार्रवाई नंदई चौक स्थित मकान और गुडाखु लाइन स्थित जसराज बैद मोहनी ज्वेलर्स दुकान पर की गई।
अधिकारियों के अनुसार, टीम ने मकान और दुकान में मौजूद सभी दस्तावेजों, नकदी, सोने-चांदी के आभूषणों और अन्य संपत्तियों की जांच की। इस कार्रवाई की पृष्ठभूमि अवैध वित्तीय लेन-देन और काले धन से जुड़ी शिकायतें हैं। जांच दल चार गाड़ियों में राजनांदगांव पहुंचा और दोनों स्थानों को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया।राजनांदगांव में दीपावली से पहले सर्राफा व्यापारी के ठिकानों पर EOW-ACB की छापेमारी
EOW और ACB के सूत्रों ने बताया कि पूरे मामले की पुष्टि और बरामदगी की जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगी। अधिकारियों ने यह भी कहा कि प्रदेश के कई जिलों में इसी तरह की कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है।राजनांदगांव में दीपावली से पहले सर्राफा व्यापारी के ठिकानों पर EOW-ACB की छापेमारी
यह पहली बार नहीं है जब राजनांदगांव में इस तरह की छापेमारी हुई हो। तीन साल पहले भी यही टीम सर्राफा व्यापारी के ठिकानों पर छापेमारी कर 500 किलो से अधिक चांदी और डेढ़ किलो सोना बरामद कर चुकी है। उस कार्रवाई ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया था और अब पुनः इसी व्यापारी के ठिकानों पर रेड ने चर्चा का माहौल बना दिया है।राजनांदगांव में दीपावली से पहले सर्राफा व्यापारी के ठिकानों पर EOW-ACB की छापेमारी
अधिकारियों ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही कार्रवाई और कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।राजनांदगांव में दीपावली से पहले सर्राफा व्यापारी के ठिकानों पर EOW-ACB की छापेमारी









