चलती कार में लगी भीषण आग, चालक और दोस्त ने कूदकर बचाई जान

NCG NEWS DESK धार। बुधवार रात लेबड जावरा फोरलेन पर एक नई वैगन आर कार में अचानक चलते-चलते आग लग गई और वह कार चंद मिनटों में जलकर खाक हो गई। ऐसे में गनीमत रही कि कार चालक और उसका साथी समय रहते कार से बाहर निकल गए वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
प्राप्त जानकारी अनुसार घाटाबिल्लोद के दंगोठा के निवासी वाजिद खान और उसका साथी शुभम अपने निजी काम से नागदा गए थे, जिसके बाद नागदा से वे वापस अपने गांव दंगोठा की ओर लौट रहे थे। रात करीब 9 बजे 5 महिने पहले ली गई नई वैगन आर कार क्रमांक एमपी 09 z e 5226 में लेबड जावरा फोरलेन पर ग्राम मुसावदा के समीप चलते-चलते अचानक आग लग गई , जिसमें कार चालक और उनका साथी कार रोक कर समय रहते तुरंत बाहर कूद गए।
इस दौरान कार में लगी आग ने विकराल रूप धर लिया और देखते ही देखते कार जलकर खाक हो गई, वहीं आग की भीषण लपटें फोरलेन पर उठते देख बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और कार चालक को सुरक्षित पाकर सभी ने राहत की सांस ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद सादलपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई वह मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				









