महिला ने परिवार समेत दी जान का खतरा होने की शिकायत
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कोटमी चौकी क्षेत्र में भू-माफियाओं के बढ़ते आतंक का मामला सामने आया है। सकोला निवासी माया तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि भू-माफिया राजू गुप्ता ने उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी और जबरन कब्जा हटाने से मना किया। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कोटमी में भू-माफिया का आतंक, महिला को दी जान से मारने की धमकी!
पूरा मामला क्या है?
– घटना – 25 फरवरी 2025, सुबह 9:30 बजे
– आरोपी – राजू गुप्ता (पिता मोहनलाल गुप्ता)
✅ पीड़िता माया तिवारी का आरोप है कि राजू गुप्ता उनके घर आया और उनके पति व बेटे को धमकाने लगा।
✅ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा हटाने से रोकने के लिए धमकी दी गई।
✅ आरोपी ने कहा – “तुम नहीं जानती मैं कितना पैसा वाला हूं, तुम्हारे पूरे परिवार को उठा लूंगा।”
✅ गाली-गलौज के साथ मुकदमा वापस लेने का दबाव भी बनाया।
👉 पीड़िता ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कोटमी में भू-माफिया का आतंक, महिला को दी जान से मारने की धमकी!
शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे का मामला
📌 स्थान – कोरबा-पेंड्रा स्टेट हाईवे, खसरा नंबर 74 (रकबा 0.1050)
📌 अतिक्रमण – 25 से 30 डिसमिल बेशकीमती भूमि पर अवैध निर्माण
🔹 यह करोड़ों की सरकारी जमीन है, जिस पर राजू गुप्ता और राजकुमार गुप्ता ने मकान बना लिया है।
🔹 6 महीने पहले शिकायत दर्ज हुई थी, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
🔹 राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते कब्जा हटाने की कार्रवाई अब तक नहीं हुई।
🔹 अब विवाद बढ़ता जा रहा है, जिससे किसी गंभीर घटना की आशंका जताई जा रही है।
क्या प्रशासन करेगा कार्रवाई?
पीड़िता का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो कोई गंभीर घटना हो सकती है।
अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कोटमी में भू-माफिया का आतंक, महिला को दी जान से मारने की धमकी!