
रुपए डबल करने का लालच देकर की ₹21 लाख की ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड गिरोह का मास्टरमाइंड बिहार से गिरफ्तार
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
मुख्य बिंदु:
-
‘एंटाफोगास्टा’ नाम का फर्जी ऐप बनाकर लोगों को बनाया निशाना।
-
बलरामपुर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से बिहार के मुजफ्फरपुर में दी दबिश।
-
फर्जी कंपनी के खाते में ट्रांसफर कराई गई थी 21 लाख की रकम।
-
पुलिस ने लोगों से की अज्ञात लिंक और डबल मुनाफे वाले लालच से बचने की अपील।
बलरामपुर: रुपए डबल करने का लालच देकर की ₹21 लाख की ठगी, “रातों-रात आपके पैसे डबल हो जाएंगे!” – इसी लालच ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के चलगली क्षेत्र के कई ग्रामीणों को कंगाल बना दिया। एक शातिर गिरोह ने ‘एंटाफोगास्टा’ नाम का फर्जी इन्वेस्टमेंट ऐप बनाकर लोगों से 21 लाख रुपए की ठगी कर ली। इस मामले में बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां गिरोह के एक मुख्य सदस्य को बिहार से गिरफ्तार किया गया है।
ऐसे दिया गया ठगी को अंजाम
पुलिस के अनुसार, मोहम्मद फिरोज आलम और उसके साथियों ने मिलकर ‘एंटाफोगास्टा’ (Antafogasta) नाम का एक फर्जी ऐप बनाया। उन्होंने व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए इस ऐप का प्रचार-प्रसार किया और भोले-भाले ग्रामीणों को कम समय में पैसा दोगुना करने का झांसा दिया।रुपए डबल करने का लालच देकर की ₹21 लाख की ठगी
लालच में आकर कई ग्रामीणों ने इस ऐप पर लाखों रुपए का निवेश कर दिया। ठगों ने पूरी चालाकी से ‘गोल्डन एग्रो इंडिया’ नाम की एक फर्जी कंपनी बनाई और केनरा बैंक में उसके नाम से खाता खुलवाया। ग्रामीणों से निवेश की सारी रकम इसी खाते में ट्रांसफर कराई जाती थी। पिछले साल मार्च से सितंबर के बीच इस गिरोह ने कुल ₹20.81 लाख की ठगी को अंजाम दिया।रुपए डबल करने का लालच देकर की ₹21 लाख की ठगी
बिहार तक पहुंची पुलिस, दबोचा गया आरोपी
ग्रामीणों से शिकायत मिलने के बाद चलगली थाने में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों के लोकेशन को ट्रेस करना शुरू किया।रुपए डबल करने का लालच देकर की ₹21 लाख की ठगी
एक आरोपी का लोकेशन बिहार के मुजफ्फरपुर में मिलने पर थाना प्रभारी बृजलाल भारद्वाज के नेतृत्व में एक टीम बिहार भेजी गई। टीम ने मुजफ्फरपुर के मादापुर चौबे गांव में दबिश देकर गिरोह के मुख्य सदस्य मोहम्मद फिरोज आलम (31 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर ठगी करने की बात कबूल की है। पुलिस इस मामले में पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी थी और अब फरार अन्य सदस्यों की तलाश तेज कर दी है।रुपए डबल करने का लालच देकर की ₹21 लाख की ठगी
पुलिस की अपील: लालच से बचें, सतर्क रहें
बलरामपुर पुलिस ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के फर्जी निवेश ऐप, पैसे डबल करने वाले आकर्षक विज्ञापनों और अज्ञात लिंक से सावधान रहें। अगर किसी के पास ऐसा कोई संदिग्ध कॉल या व्हाट्सएप मैसेज आता है, तो उसकी सूचना तुरंत नजदीकी थाने या साइबर सेल को दें। आपकी सतर्कता ही आपको ठगी का शिकार होने से बचा सकती है।रुपए डबल करने का लालच देकर की ₹21 लाख की ठगी









