
रायपुर/दुर्ग: जीएसटी विभाग ने रायपुर और दुर्ग में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित गो गैस के रिफिलिंग प्लांट पर छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान प्लांट के गेट को ताला लगाकर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। अधिकारियों की इस कार्रवाई से स्थानीय कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। GST छापा: गो गैस प्लांट में दस्तावेजों की जांच, रायपुर और दुर्ग में बड़ी कार्रवाई
गो गैस प्लांट पर जीएसटी का छापा
सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र के फेस-2 में स्थित गो गैस के वाटलिंग रिफिलिंग प्लांट में आज सुबह जीएसटी की टीम ने दबिश दी। अधिकारियों की टीम ने गेट को बंद कर जांच शुरू की। यह छापा रायपुर और दुर्ग में अलग-अलग टीम बनाकर मारा गया। GST छापा: गो गैस प्लांट में दस्तावेजों की जांच, रायपुर और दुर्ग में बड़ी कार्रवाई
कार्रवाई की वजह और प्लांट का इतिहास
यह प्लांट पहले इंडेन गैस के सिलेंडरों की रिफिलिंग के लिए जाना जाता था। जब इंडेन का सरकारी रिफिलिंग प्लांट मांढर के पास शुरू हुआ, तो भारत गैस के सिलेंडरों की रिफिलिंग इस प्लांट में होने लगी। इसके बाद तिल्दा के पास भारत गैस का सरकारी प्लांट बन जाने पर यहां प्राइवेट गो गैस के सिलेंडरों की रिफिलिंग शुरू हुई। GST छापा: गो गैस प्लांट में दस्तावेजों की जांच, रायपुर और दुर्ग में बड़ी कार्रवाई
कारोबारियों में मचा हड़कंप
जीएसटी अधिकारियों ने मौके पर मीडिया को बताया कि फिलहाल दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। इस कार्रवाई ने क्षेत्र के व्यापार जगत में हलचल मचा दी है। GST छापा: गो गैस प्लांट में दस्तावेजों की जांच, रायपुर और दुर्ग में बड़ी कार्रवाई









