
भिलाई, भिलाई में दिल दहलाने वाली वारदात: ‘खाना बनाना नहीं आता’ कहने पर पति बना हैवान, पत्नी को गला दबाकर उतारा मौत के घाट, भिलाई जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मामूली घरेलू विवाद ने एक नवविवाहिता की जान ले ली। यहां नेवई थाना क्षेत्र की एचएससीएल कॉलोनी में एक पति ने सिर्फ खाना बनाने को लेकर हुए झगड़े में अपनी पत्नी की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति खुद थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल कर लिया।
क्या है पूरा मामला?
नेवई थाना पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है। एचएससीएल कॉलोनी निवासी आरोपी एकल कुमार दुबे उर्फ राजेश (28) का अपनी पत्नी दीक्षा दुबे (22) से भोजन न बनाने को लेकर विवाद हो गया। एकल ने दीक्षा को ताना मारा कि उसे खाना बनाना नहीं आता। इस बात से नाराज होकर दीक्षा ने गुस्से में पति के बाल पकड़ लिए। यह छोटी सी कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एकल कुमार आगबबूला हो गया और उसने अपनी पत्नी दीक्षा का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।’खाना बनाना नहीं आता’ कहने पर पति बना हैवान, पत्नी को गला दबाकर उतारा मौत के घाट
डर के साये में एक घंटा, फिर किया सरेंडर
पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद करीब एक घंटे तक दीक्षा का शव घर में ही पड़ा रहा और आरोपी पति डर और घबराहट में वहीं बैठा रहा। अंत में, उसने खुद नेवई थाने जाकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी और आत्मसमर्पण कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।’खाना बनाना नहीं आता’ कहने पर पति बना हैवान, पत्नी को गला दबाकर उतारा मौत के घाट
शादी के बाद से ही रिश्ते में थी खटास
पुलिस जांच में पता चला है कि खैरागढ़ निवासी दीक्षा की शादी एक साल पहले ही एकल कुमार से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण थे और अक्सर घरेलू बातों पर झगड़ा होता रहता था। पिछले तीन महीने से यह दंपति कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी पति एकल कुमार दुबे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।’खाना बनाना नहीं आता’ कहने पर पति बना हैवान, पत्नी को गला दबाकर उतारा मौत के घाट









