नवनिर्वाचित सांसद भोजराज नाग की नक्सलियों को खुली चेतावनी, बोले- ‘हाथ में बंदूक रखकर शांति वार्ता नहीं’, बस्तर से होगा समूल नाश

नवनिर्वाचित सांसद भोजराज नाग की नक्सलियों को खुली चेतावनी, बोले- ‘हाथ में बंदूक रखकर शांति वार्ता नहीं’, बस्तर से होगा समूल नाश
मुख्य बिंदु:
- 
कांकेर के नवनिर्वाचित सांसद भोजराज नाग ने बीजापुर पहुंचकर संभाला मोर्चा। 
- 
नक्सलियों को दिया साफ संदेश- विकास के लिए हिंसा का रास्ता छोड़ना होगा। 
- 
दावा: 70% नक्सलवाद खत्म, पिछली कांग्रेस सरकार पर सहयोग न करने का आरोप। 
- 
केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर भाजपा कार्यालय में आयोजित थी प्रेस वार्ता। 
बीजापुर। लोकसभा चुनाव में जीत के बाद कांकेर के नवनिर्वाचित सांसद भोजराज नाग ने नक्सल प्रभावित बीजापुर का दौरा कर अपना आक्रामक रुख स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने नक्सलियों को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार बस्तर से नक्सलवाद का समूल नाश करने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है और हाथ में बंदूक रखकर की जाने वाली शांति वार्ता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।नवनिर्वाचित सांसद भोजराज नाग की नक्सलियों को खुली चेतावनी
शांति वार्ता पर सरकार का रुख साफ
गुरुवार को भाजपा कार्यालय में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में सांसद भोजराज नाग ने शांति वार्ता के मुद्दे पर सरकार की नीति को साफ किया। उन्होंने कहा, “सरकार हमेशा शांति वार्ता के पक्ष में रही है, लेकिन हाथ में बंदूक लेकर भयादोहन कर शांति वार्ता की बात बर्दाश्त नहीं करेंगे।” उनका यह बयान नक्सलियों के लिए एक साफ संदेश है कि उन्हें विकास की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए हिंसा का रास्ता छोड़ना ही होगा।नवनिर्वाचित सांसद भोजराज नाग की नक्सलियों को खुली चेतावनी
‘70% नक्सलवाद खत्म, अब बस्तर का होगा विकास’
सांसद नाग ने दावा किया कि केंद्र और राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से बस्तर में नक्सलवाद अब समाप्ति की ओर है। उन्होंने कहा, “आज लगभग सत्तर प्रतिशत नक्सलवाद खत्म हो चुका है। एक समय था जब देश के 46 जिलों में नक्सलवाद का साया था, लेकिन आज परिस्थितियां पूरी तरह बदल चुकी हैं।” उन्होंने जोर देकर कहा कि बस्तर की आम जनता भी अब यह समझ चुकी है कि क्षेत्र के विकास के लिए नक्सलवाद का खात्मा होना अनिवार्य है।नवनिर्वाचित सांसद भोजराज नाग की नक्सलियों को खुली चेतावनी
पिछली कांग्रेस सरकार पर साधा निशानानवनिर्वाचित सांसद भोजराज नाग की नक्सलियों को खुली चेतावनी
इस दौरान सांसद भोजराज नाग ने पिछली कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि, “पिछले पांच वर्षों में बस्तर में नक्सल समस्या और बढ़ी, क्योंकि तब इस समस्या के खात्मे को लेकर तत्कालीन सरकार से कोई सहयोग नहीं मिला।” उन्होंने कहा कि अब डबल इंजन की सरकार पूरी ताकत से इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए काम कर रही है।
सांसद का यह दौरा और उनके कड़े तेवर यह दर्शाते हैं कि आने वाले समय में बस्तर में नक्सल विरोधी अभियानों में और भी तेजी देखने को मिल सकती है।नवनिर्वाचित सांसद भोजराज नाग की नक्सलियों को खुली चेतावनी
 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				









