Raipur Sex Racket : रायपुर के 2 होटलों में देहव्यापार का भंडाफोड़, दो महिला सहित 6 गिरफ्तार
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देह व्यापार के एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। गंज थाना क्षेत्र के दो होटलों—होटल गगन ग्रैण्ड और होटल आदित्य गेस्ट हाउस—में छापेमारी के दौरान पुलिस ने इस अनैतिक गतिविधि को बेनकाब किया। कार्रवाई के दौरान दो महिला मैनेजर समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि होटल संचालक और उसके सहयोगी अभी फरार हैं।रायपुर के 2 होटलों में देहव्यापार का भंडाफोड़
गुप्त सूचना पर हुई बड़ी कार्रवाई
दिनांक 17 मई 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गंज थाना क्षेत्र के दो होटलों में देह व्यापार चलाया जा रहा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम ने विशेष योजना बनाई। पुलिस प्वाइंटर को ग्राहक बनाकर भेजा गया जिसने दोनों होटलों में सौदा तय किया और इशारा मिलते ही टीम ने दबिश दी।रायपुर के 2 होटलों में देहव्यापार का भंडाफोड़
होटल आदित्य गेस्ट हाउस में मिली पहली कड़ी
रेड के दौरान होटल आदित्य गेस्ट हाउस में रिसेप्शन पर एक महिला मिली जिसने खुद को मैनेजर रेवती साहू बताया। पूछताछ में सामने आया कि रेवती ही ग्राहकों से सौदा तय करती थी और महिलाओं को उपलब्ध कराती थी। कमरों से कुछ महिलाएं मिलीं जिन्होंने स्वीकार किया कि रेवती के कहने पर वे देह व्यापार कर रही थीं।रायपुर के 2 होटलों में देहव्यापार का भंडाफोड़
होटल गगन ग्रैण्ड में चला दूसरा छापा
रेवती के बताने पर टीम ने होटल गगन ग्रैण्ड में भी छापा मारा। यहां रिसेप्शन पर तीन लोग—सुब्रत सेठी, नीलाबर बाग और नीशामणी बेहरा—मौजूद थे। कमरों में भी दो पुरुष संदिग्ध अवस्था में पाए गए—मनोज कुमार वैष्णव और तेजेश्वर डडसेना। इन सभी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे होटल संचालक कुणाल बाग और उसके पार्टनर सुमित के साथ मिलकर इस रैकेट का संचालन कर रहे थे।रायपुर के 2 होटलों में देहव्यापार का भंडाफोड़
आरोपियों से बरामद हुए मोबाइल और नकदी
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपियों से 4 मोबाइल फोन और नगदी रकम जब्त की है। उनके खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5, और 7 के तहत FIR दर्ज की गई है।रायपुर के 2 होटलों में देहव्यापार का भंडाफोड़
फरार हैं होटल संचालक, तलाश जारी
प्रकरण के मुख्य आरोपी होटल संचालक कुणाल बाग और उसका पार्टनर सुमित फिलहाल फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।रायपुर के 2 होटलों में देहव्यापार का भंडाफोड़
गिरफ्तार किए गए आरोपी:
-
सुब्रत सेठी – होटल गगन ग्रैण्ड का मैनेजर
-
रेवती साहू – होटल आदित्य गेस्ट हाउस की महिला मैनेजर
-
नीलाबर बाग – आरोपी सहायक
-
नीशामणी बेहरा – महिला सहयोगी
-
मनोज कुमार वैष्णव – ग्राहक
-
तेजेश्वर डडसेना – ग्राहक