
सुकमा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 9 लाख से ज्यादा का गांजा जब्त, कार समेत दो तस्कर गिरफ्तार
Sukma Police Action: 9 लाख से ज्यादा का गांजा जब्त, कार समेत दो तस्कर गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार को तोंगपाल पुलिस ने एक चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में गांजा जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजे की कीमत 9 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी में मिली सफलता
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्राइबर कार में भरकर गांजे की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के आधार पर तोंगपाल थाने की टीम ने एक नारकोटिक्स जांच नाका स्थापित किया। इसी दौरान सुकमा से जगदलपुर की ओर जा रही संदिग्ध ट्राइबर गाड़ी (क्रमांक यूपी 37 जेड 2636) को रोका गया। यह गाड़ी मलकानगिरी से सुकमा होते हुए जगदलपुर की तरफ जा रही थी।9 लाख से ज्यादा का गांजा जब्त, कार समेत दो तस्कर गिरफ्तार
122 किलो गांजा बरामद, कार भी जब्त
जब पुलिस टीम ने वाहन की तलाशी ली, तो उसमें से 24 पैकेटों में भरा हुआ गांजा मिला। बरामद गांजे का कुल वजन 122.370 किलोग्राम पाया गया। पुलिस ने तत्काल गांजा और तस्करी में इस्तेमाल हो रही कार को जब्त कर लिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 9,78,960 रुपये आंकी गई है।9 लाख से ज्यादा का गांजा जब्त, कार समेत दो तस्कर गिरफ्तार
दो तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में कार में सवार दो लोगों, मोहम्मद हाशिम (निवासी हापुड़) और नबील खान को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 3,400 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना तोंगपाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।9 लाख से ज्यादा का गांजा जब्त, कार समेत दो तस्कर गिरफ्तार
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र यादव, सउनि कमलेश कुमार साहू और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।9 लाख से ज्यादा का गांजा जब्त, कार समेत दो तस्कर गिरफ्तार









